चोरों ने 4 दुकानों के तोड़े ताले, चोरी की बड़ी वारदातों को दिया अंजाम

Sanaur News
सनौर। घटनास्थल का जायजा लेते थाना सनौर प्रमुख।

कुंभकरणी की नींद सो रहा पुलिस प्रशासन, लोगों में भारी रोष | Sanaur News

सनौर (सच कहूँ/राम सरूप पंजोला)। थाना सनौर अधीन आते क्षेत्र में चोरी की वारदातों का सिलसला रूकने का नाम ही नहीं ले रहा, चोर बेखौफ होकर चोरी की वारदातों को हर रोज अंजाम दे रहे हैं। पुलिस प्रशासन कुंभकरणी की नींद सोता हुआ नजर आ रहा है, जिसका स्थानीय लोगों में भारी रोष है। जानकारी के अनुसार बीती रात सनौर कस्बे में चोरों ने चार विभिन्न जगहों पर चोरी की वारदातों को अंजाम दिया। Sanaur News

भाखर रोड़ पर चुनी लाल करियाणा स्टोर के मालिक ने बताया कि बीती रात तकरीबन डेढ़ वजे चोरों ने दुकान का स्टर तोड़ने की कोशिश की, शोर सुनकर हम जाग गए, जब हमनें शक के आधार पर सीसीटीवी कैमरों को खंगाला तो हमनें देखा कि एक चोर दुकान का स्टर तोड़ने की कोशिश कर रहा है, उजागर होने पर हाथ में रैंच और राड लिए बाईक के साथ जाता हुआ दिखाई दे रहा है, जिसकी सूचना हमनें उसी समय सनौर पुलिस को दे दी, लेकिन एक भी पुलिस कर्मी घटनास्थल पर नहीं पहुंचा। इसके बाद चोरों ने बोलड़ रोड सरकारी अस्पताल के सामने विक्की करियाणा स्टोर से

तकरीबन हजार, सनौर थाने के नजदीक ढिल्लों स्वीट्स और लक्ष्मण दास पार्क के नजदीक वेरका डायरी के ताले तोड़ कर दुकान मालिक के बताने अनुसार नगदी चोरी की है, चोरी की वारदात सीसीटीवी कैमरों में नजर आ रही है। इनके मालिकों का कहना है कि हमनें सनौर पुलिस को चोरी होने की रिपोर्ट दे दी है। सनौर के लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह चोरी की घटनाएं पुलिस थाने के नाक नीचे तकरीबन 500 मीटर के घेरे में हुई हैं। इसलिए अगर सनौर पुलिस लोगों की हिफाजत नहीं कर सकती तो थाने को ताले लगा देने चाहिएं। वहीं सनौर पुलिस चोरों की तलाश में जुटी है, थाना प्रमुख का कहना है कि जल्द चोर सलाखों के पीछे होंगे। Sanaur News

यह भी पढ़ें:– बाईक चुराने वाले गिरोह के दो युवकों को दबोचा