चोरों ने भगवान का घर भी नहीं बख्शा, मुकुट और दानपेटी चुराकर रफुचक्कर हुए चोर

Delhi News

नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। आज कलियुग का दौर है जहां लोग भगवान के घर से भी चोरी करके ले जाते हैं वहां आम इंसान कहां सेफ रह सकता है। ऐसी ही एक घटना राजधानी दिल्ली (Delhi News) के वसंत कुंज क्षेत्र में घटित हुई है जहां पर चोर मंदिर से भगवान का मुकुट और दानपेटी चुरा ले गए। सीसीटीवी फुटेज से खुलासा हुआ है कि चोर कार में सवार होकर आए और मंदिर का ताला काटकर मंदिर से भगवान का मुकुट, मंदिर में रखी दानपेटी और पुजारी के पैसे चुरा कर ले गए। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन की जिससे घटना की जानकारी वहां लगे सीसीटीवी से पुलिस को पता चली। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें:– सवारियों से भरी बस पुल से नीचे गिरी, चालक की मौत

पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि दिल्ली (Delhi News) के पॉश क्षेत्र वसंत कुंज में कुछ अज्ञात लोग कार से मंदिर के पास आकर रुके और मंदिर का ताला काटकर मंदिर में घुसकर भगवान का मुकुट उतारा और वहां रखी दानपेटी भी उठा ले गए। पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई जिसके आधार पर पुलिस ने घटना की जांच करने में जुट गई है। बता दें कि इससे पहले भी यहां चोरी की वारदात हो चुकी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here