तीस हजार सेवादारों ने बांटा गुरु का अटूट लंगर

सरसा (लखजीत इन्सां)। पावन भंडारे के उपलक्ष्य में साध संगत को इलाही काजू कतली व मालपुआ का प्रसाद भी वितरित किया गया। डेढ़ करोड़ से ज्यादा की संख्या में पहुंची साध संगत को लंगर खिलाने के लिए 10,000 सेवादारों ने ट्रकों के ट्रक आई सामग्री से लंगर बनाने की सेवा की तो कई हजार सेवादार काजू कतली व मालपुआ बनाने की सेवा में रात भर जुटे रहे। प्रसाद बनाने की इस प्रक्रिया में अजूबा यह था कि इलाही प्रसाद बनाने की शुरूआत देर रात 11 बजे शुरू हो पाई जिसे सेवादारों ने अनथक मेहनत से पूरा किया।

sirsa

लंगर समिति के जिम्मेवार निर्मल सिंह ने बताया कि पावन भंडारे की तैयारियों में लगे सेवादार 23 तारीख से ही डेरा सच्चा सौदा शाह सतनाम जी धाम सिरसा में सेवा कार्य में जुटे हुए थे।
लंगर बनाने की बहने जहां लंगर बनाने में मशगूल हो गई तो दाला बनाने में सेवादार भाई भी पीछे नहीं रहे । लंगर घर में पवित्र इलाही भजन व सिमरन के मिश्रण में बन रहा लंगर सेवादारों के जोश को चार गुना बढ़ा रहा था। उन्होंने बताया कि पावन भंडारे पर आई करोड़ों की साध संगत के लिए ट्रकों के ट्रक सामग्री लाई गई थी जिससे साध संगत के लिए लंगर व इलाही प्रसाद बनाया गया।

कुछ ही घंटों में प्रसाद का बनना रहा अजूबा

पावन भंडारे आई साध संगत के लिए देर रात काजू कतली व मालपुआ का प्रसाद देने के बारे में लंगर समिति के सेवादारों को पता लगा। जिम्मेदार भाइयों का संदेश मिलने के बाद सभी सेवादार प्रसाद बनाने में जुट गए और पावन भंडारे की शुरूआत से पहले 40 टन काजू कतली व 70 टन मालपुआ प्रसाद के लिए तैयार कर लिए गए।

लंगर में उतरी ट्रकों के ट्रक सामग्री

सेवादार भाई निर्मल सिंह ने बताया कि पावन भंडारे पर करोड़ों की साध संगत के लिए ट्रकों के ट्रक लंगर सामग्री मंगवाई गई जिससे सेवादारों ने लंगर तैयार किया।

सामग्री की मात्रा

30 ट्रक आटा
7 ट्रक मटर
13 टन पनीर
40 टन काजू कतली
70 टन मालपुआ
20 क्विंटल मिर्च मसाला
1 ट्रक प्याज
8 टन टमाटर
10 क्विंटल क्रीम
2000 टीन घी

सात काजू कतली व तीन मालपुआ

पूज्य गुरु जी के आशीर्वाद से साध संगत को एमएसजी भंडारे के दो प्रसाद मिले। साध संगत को पूज्य गुरु जी ने सात काजू कतली व तीन मालपुआ का प्रसाद वितरित करवाया। गुरू जी ने साध संगत को खुशियां प्रदान करते हुए स्वयं भी संगत के साथ बैठकर ग्रहण किया। इस दौरान मटर पनीर का प्रसाद भी खूब बांटा गया।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।