हमसे जुड़े

Follow us

17.4 C
Chandigarh
Friday, January 23, 2026
More
    Home राज्य हरियाणा बुलेट बाइक से...

    बुलेट बाइक से पटाखे बजाना पड़ा महंगा

    Hansi News

    32 हजार का काटा चालान, किया इंपाउंड

    हांसी (सच कहूं/मुकेश)। बुलेट मोटरसाइकिल वालो के खिलाफ लगातार मिल रही शिकायतों पर पुलिस ने कार्रवाई करनी शुरू कर दिया है। जिला भर (Hansi News) में बुलेट मोटरसाइकिल से पटाखे बजा कर दहशत फैलाने के खिलाफ एक विशेष अभियान चलाया हुआ है। जिसके आरोप में एक बुलेट मोटरसाइकिल का बत्तीस हजार रुपए का चालान करके व मोटरसाइकिल को इम्पाउंड किया गया हैं।

    यह भी पढ़ें:– ओढां में उठान न के बराबर, गेहूं व सरसों से अटी अनाज मंडी

    पुलिस अधीक्षक हांसी मकसूद अहमद ने यातायात पुलिस को निर्देश दे रखे कि शहर की यातायात को सुचारू रूप से चलाए ओर पटाखे बजाने वाले बुलेट बाइक के ट्रैफिक पुलिस को चालान काटने के आदेश दिए हुए है। प्रबन्धक अफसर थाना यातायात ने बताया कि कि एक बुलेट मोटरसाइकिल पटाखे वाला हांसी कोर्ट कम्लेक्स में आया हुआ था, जो अपने बुलेट मोटरसाइकिल से जोर जोर से पटाखे बजा रहा था। जिस पर बुलेट मोटरसाइकिल पर बत्तीस हजार रुपए का चालान करके मोटरसाइकिल को इंपाउंड कर दिया गया है।

    इसके अलावा बिना हेलमेट व बिना नंबर प्लेट, ट्रीपल राइडर्स के उन्नीस चालान किए गए है। (Hansi News) ट्रैफिक इंचार्ज इंस्पेक्टर परमजीत सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक हांसी मकसूद अहमद के आदेश पर शहर में विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत पटाखे बजाने वाले बुलेट बाइकों के विशेषकर चालान किए जा रहे हैं। ट्रैफिक पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाया गया है कि पटाखे बजाने वाले बुलेट बाइक के हर रोज चालान काटे जाएंगे।

    अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here