Haryana : पूज्य गुरु Saint Dr MSG Insan की प्रेरणा से बनाया India Book of Records : वाणी इन्सां

Haryana News

सोनीपत  (सच कहूँ/रविंद्र सिंह)। हरियाणा स्थित सोनीपत (Sonipat) निवासी सोमपाल इन्सां की ग्यारह वर्षीय पुत्री वाणी इन्सां ने एक और रिकॉर्ड अपने नाम करते हुए इंडिया बुक ऑफ़ रिकॉर्ड्स -2024 में अपना नाम दर्ज कराया। उन्होंने पूर्व में 29 सैकेंड का रिकॉर्ड ध्वस्त करके 17.83 सैकेंड के भीतर 01 से 100 के बीच सम संख्याएँ सुनाकर उच्च रिकॉर्ड बनाया था। खास बात यह है कि वाणी इन्सां मात्र पांच वीं क्लास की छात्र है और वह एक साधारण परिवार से है। Haryana News

भविष्य में भी ऐसे और रिकॉर्ड बनाएगी | Sonipat News

वाणी इन्सां की मां कविता इन्सां और पिता सोमपाल इन्सां ने बताया कि सम संख्याओं को सबसे कम समय में सुनाने (रिकॉर्ड बनाने) के बाद एक और रिकॉर्ड 15 सैकेंड में एशिया महाद्वीप के 48 देशों के राष्ट्रिय ध्वजों की पहचान कर, 48 देशों के नाम बताकर इण्डिया ऑफ़ रिकॉर्ड्स बुक- 2024 में अपना नाम दर्ज कराया। वाणी इन्सां ने इस उपलब्धि का श्रेय डेरा सच्चा सौदा के पूज्य गुरु जी संत डॉ गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां को दिया। कहा कि यह सब पूज्य गुरु जी की प्रेरणा और निदेर्शों पर चलते हुए ही सम्भव हो सका है। आज मुझे जो यह मुकाम मिला है वह पूज्य गुरु जी की प्रेरणा से ही मिला है और परिवार में माता- पिता ने भी मुझे भरपूर सहयोग दिया है। Sonipat News

वाणी इन्सां ने 15 सैकेंड में एशिया महाद्वीप अंतर्गत आने वाले 48 देशों के नाम उनके फ्लैग (झंडे) को देखकर, बताकर महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। इस उपलब्धि को पाकर मासूम वाणी इन्सां सहित उनका परिवार गदगद है और डॉ एमएसजी का लाख -लाख शुक्राना कर रहे है। वाणी ने कहा कि वह पूज्य डॉ एमएसजी गुरु, मुर्शिद की प्रेरणा पर चलते हुए, भविष्य में भी ऐसे और रिकॉर्ड बनाएगी। उन्हें फोन पर और आस पड़ोस से बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। वाणी इन्सां की इस उपलब्धि की सभी लोग भूरी- भूरी प्रशंसा कर रहे है। Haryana News

Gold- Silver Price Today: सोने-चांदी के नए दाम कहीं रुला न दें आपको!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here