इस बल्लेबाज ने 77 बॉल में जड़ दिए 205 रन, 22 छक्के लगा दिए

Cricket

नई दिल्ली (एजेंसी)। क्रिकेट की दुनिया से एक ऐसी खबर निकलकर आ रही है जिसे पढ़कर आप भी हैरान हो जाएंगे कि ऐसा भी हो सकता है। टी-20 क्रिकेट में हर दिन कुछ नए रिकॉर्ड बनते और टूटते रहते हैं। लेकिन अब एक ऐसा रिकॉर्ड बना है जिसका टूटना काफी मुश्किल लगता है। ये कारनामा वेस्टइंडीज के आॅलराउंडर रखीम कॉर्नवैल ने एक टी-20 मैच में दोहरा शतक जड़ दिया है। रखीम ने अपनी पारी में 22 छक्के जमाए और विरोधियों को पस्त कर दिया। अमेरिका में चल रही अटलांटा ओपन टी-20 लीग में रखीम ने ये कमाल किया है। उन्होंने 77 बॉल में 205 रनों की पारी खेली, जिसमें 22 छक्के और 17 चौके शामिल है। अपनी पारी के दौरान रखीम ने 266.77 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए।

https://twitter.com/MiLCricket/status/1577826059164205056?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1577826059164205056%7Ctwgr%5E3e1edbcb42b07b649c32639eedcc23a65950cd2e%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.aajtak.in%2Fsports%2Fcricket%2Fstory%2Frahkeem-cornwall-205-runs-in-t20-cricket-22-sixes-in-innings-west-indies-tspo-1550738-2022-10-06

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।