हिसार (सच कहूँ/मुकेश)। बरवाला विधानसभा क्षेत्र को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने 5 करोड़ 72 लाख रुपये की लागत से तैयार की जाने वाली 42 विकास परियोजनाओं की मंजूरी देकर बड़ा तोहफा दिया है। कैबिनेट मंत्री रणबीर सिंह गंगवा ने बताया कि प्रदेश सरकार संतुलित विकास को लगातार प्राथमिकता दे रही है और बरवाला क्षेत्र में भी विकास कार्यों में कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी। सभी स्वीकृत परियोजनाओं का निर्माण कार्य जल्द शुरू करवाया जाएगा।
इन योजनाओं पर होगा काम
उन्होंने बताया कि मंजूर परियोजनाओं में कई गांवों की गलियों का निर्माण, तालाबों की चारदीवारी, फिरनी निर्माण, जिम, प्रार्थना सभा शेड तथा अन्य बुनियादी सुविधाएं शामिल हैं। धांसू गांव के स्टेडियम में मल्टीपरपज हॉल, खोखा में लाइब्रेरी हॉल तथा मीरकां गांव में शिव मंदिर के पास भव्य पार्क का निर्माण भी कराया जाएगा। शिकारपुर और खरकड़ी में जिम की स्थापना युवाओं को खेल व फिटनेस के लिए प्रेरित करेगी। मंत्री गंगवा ने कहा कि मिजार्पुर, पान्ना महराणा, आलमपुर, डाबड़ा, नियाणा, खरकड़ी, शिकारपुर, मिरकां, खेड़ी बर्की, लाडवा, भगाणा, तलवंडी राणा, बहबलपुर, सातरोड कलां, राजली, धांसू, खोखा, सरसौद, मय्यड़, देवीगढ़ पुनिया, जेवरा, ढाणी रायपुर सहित कई गांवों में विकास कार्यों को गति मिलेगी। उन्होंने आश्वस्त किया कि सभी परियोजनाओं को समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूरा कराया जाएगा और बरवाला के लोगों को सुविधाओं में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी।















