साउथ के इस मशहूर अभिनेता का निधन, फिल्म इंडस्ट्री में छाया शोक

Shanwas dies
साउथ के इस मशहूर अभिनेता का निधन, फिल्म इंडस्ट्री में छाया शोक

Malayalam actor Shanwas: चेन्नई। दक्षिण भारतीय सिनेमा से एक दुखद समाचार सामने आया है। प्रसिद्ध मलयालम अभिनेता और दिग्गज कलाकार प्रेम नज़ीर के पुत्र शानवास का सोमवार देर रात निधन हो गया। वे 71 वर्ष के थे और लंबे समय से गुर्दे की बीमारी से पीड़ित थे। अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उन्होंने अंतिम सांस ली। उनके निधन से मलयालम फिल्म उद्योग में गहरा शोक व्याप्त है। Shanwas dies

शानवास का जन्म एक प्रतिष्ठित फिल्मी परिवार में हुआ था। उनके पिता प्रेम नज़ीर को मलयालम सिनेमा के सबसे महान अभिनेताओं में गिना जाता है। शानवास ने अपने पिता के नक्शे-कदम पर चलते हुए अभिनय जगत में कदम रखा और अपनी अलग पहचान बनाई। उन्होंने 1981 में फिल्म ‘प्रेमगीतंगल’ से अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने लगातार कई फिल्मों में अभिनय किया और दर्शकों का दिल जीता।

फिल्मी सफर की झलक | Shanwas dies

शानवास ने 1980 के दशक में अत्यधिक सक्रियता दिखाई। उन्होंने ‘आशा’, ‘कोरिथारिचा नाल’, ‘गानम’, ‘माइलान्जी’, ‘इवान ओरु सिंघम’, ‘मनियारा’, ‘मौन रागम’, ‘अम्मे नारायण’, ‘वेलिचमिल्लाथा वीधी’, ‘मुख्यमंत्री’, ‘आझी’, ‘भगवान’ जैसी कई चर्चित फिल्मों में अभिनय किया।

1988 में आई फिल्म ‘चित्रम’ में उन्होंने ‘रवि’ की भूमिका निभाई, जो दर्शकों के बीच काफी सराही गई। इसके अलावा उन्होंने तमिल फिल्मों में भी काम किया, जिनमें ‘जाठी पुक्कल’ और ‘ईनम थेट्टथा कट्टारु’ प्रमुख हैं।

कुछ समय तक फिल्मी दुनिया से दूर रहने के बाद शानवास ने 2003 में ‘कलियोदम’ से वापसी की। इसके पश्चात उन्होंने ‘नम्मल थम्मिल’, ‘कन्याकुमारी एक्सप्रेस’, ‘चाइना टाउन’, ‘रेबेका उथुप किजहक्केमाला’, ‘कुंभसरम’ और ‘जन गण मन’ जैसी फिल्मों में महत्वपूर्ण भूमिकाएँ निभाईं। अपने पूरे करियर में उन्होंने लगभग 96 फिल्मों में अभिनय किया। उनकी सादगीपूर्ण अभिनय शैली और गंभीर किरदारों के प्रति समर्पण ने उन्हें दर्शकों के बीच एक सम्मानित स्थान दिलाया।

श्रद्धांजलि | Shanwas dies

शानवास के निधन से न केवल उनके परिवार बल्कि फिल्म उद्योग और उनके चाहने वालों को अपूरणीय क्षति हुई है। सोशल मीडिया पर प्रशंसक और सहकर्मी उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं। वे हमेशा एक संवेदनशील और सशक्त अभिनेता के रूप में याद किए जाएंगे।