सरसा के गांव कागदाना की इस बेटी ने इंडिया टीम ट्रायल के लिए किया क्वालीफाई

Sirsa News
सरसा के गांव कागदाना की इस बेटी ने इंडिया टीम ट्रायल के लिए किया क्वालीफाई

सरसा (सच कहूँ न्यूज)। भोपाल में आयोजित 68वें ऑल इंडिया शूटिंग चैंपियनशिप (68th All India Shooting Championship) में गांव कागदाना निवासी हरप्रीत कौर ने अपने शानदार निशाने से 10 मीटर राइफल एवं 50 मी. (.22) में प्रतिभागिता कर दोनों इवेंट में क्वालीफाई किया। हरप्रीत कौर ने ऑल इंडिया नेशनल चैंपियनशिप क्वालीफाई कर इंडिया टीम ट्रायल में अपनी जगह पक्की कर ली है। इस सिलसिले में हरप्रीत कौर ने बताया कि वह पिछले एक साल से चंडीगढ़ शूटिंग रेंज में प्रशिक्षण ले रही है। Sirsa News

उन्होंने बताया कि इससे पूर्व भी वे 3 बार नेशनल चैंपियनशिप में प्रतिभागिता कर चुकी हैं। उन्होंने बताया कि 50 मीटर (.22) को अपने शानदार निशाने से उन्होंने पहली बार में ही क्वालीफाई कर दिखाया। हरप्रीत कौर ने बताया कि उन्हें शूटिंग का बहुत शौक था। उसके शौक को पूरा करने में उसके पिता गुरजंट सिंह के साथ-साथ पति राजेश घोटड़ ने भी लगातार प्रोत्साहित किया, जिसकी बदौलत वो नेशनल तक पहुंची और अब इंडिया टीम ट्रायल के लिए अपनी जगह सुनिश्चित कर पाई।  Sirsa News