इस ग्राम पंचायत ने पूज्य गुरु जी व सेवादारों का तहेदिल से किया धन्यवाद, सौंपा प्रशंसा पत्र

Mansa
Mansa इस ग्राम पंचायत ने पूज्य गुरु जी व सेवादारों का तहेदिल से किया धन्यवाद, सौंपा प्रशंसा पत्र

सच कहूँ/डीपी जिंदल भीखी (मानसा)। बीते दिनों क्षेत्र के गांव मत्ती नजदीक बरसाती नाले में आई दरार को डेरा सच्चा सौदा के शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर कमेटी के सेवादारों ने कड़ी मेहनत के बाद भर दिया। बरसाती पानी गांव में न घुसे, इसके लिए पानी को गांव मत्ती निवासी प्रेमी सेवक रतन कुमार इन्सां के खेत में मोड़ दिया गया। सेवादारों के इस बड़े और जोखिम भरे प्रयास को देखते हुए ग्राम पंचायत गांव मत्ती ने पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां व सेवादारों का धन्यवाद किया तथा प्रशंसा पत्र भी सौंपा। सरपंच हरकमलजीत सिंह ने डेरा सच्चा सौदा के नाम प्रशंसा पत्र देते हुए कहा कि इस कठिन समय में अगर ये सेवादार फरिश्ता बनकर न आते तो गांव डूबने की कगार पर था और गांव में जानमाल का भारी नुकसान हो सकता था। उन्होंने कहा कि पूरी पंचायत और गांववासी पूज्य गुरुजी व साध-संगत के आभारी है।

बुधवार प्रात: आॅनलाइन गुरुकुल सत्संग के दौरान पूज्य गुरु जी ने भी गांव वासियों की मदद करने के लिए डेरा सेवादारों की प्रशंसा की। पूज्य गुरुजी ने अपने खेत में नाले का पानी डालने तथा नरमे की फसल डूबने की परवाह न करने वाले प्रेमी सेवक रतन कुमार इन्सां व सेवादारों को आशीर्वाद दिया।