Haryana Railway News: हरियाणा के इस रेलवे स्टेशन का होगा कायाकल्प, मिलेगी हाईटेक सुविधाएं

Haryana Railway News
Haryana Railway News: हरियाणा के इस रेलवे स्टेशन का होगा कायाकल्प, मिलेगी हाईटेक सुविधाएं

Haryana Railway News:  नरवाना (राहुल)। उत्तर रेलवे के डायरेक्टर एस.के. श्रीवास्तव ने मंगलवार को नरवाना रेलवे स्टेशन का दौरा कर नवीनीकरण कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि स्टेशन का निर्माण, सौंदर्यीकरण और अन्य बुनियादी सुविधाओं से जुड़ा कार्य सितंबर के अंत या अक्टूबर की शुरुआत तक हर हाल में पूरा हो। इस दौरान उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा स्टेशन के लोकार्पण की योजना पर तेजी से काम चल रहा है।निरीक्षण के दौरान डायरेक्टर ने प्लेटफॉर्म, टिकट काउंटर, वेटिंग एरिया, शौचालय, पेयजल व्यवस्था और पार्किंग स्थल की स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि स्टेशन के मेन गेट को लेकर वन-वे एंट्री-एग्जिट सिस्टम लागू किया गया है, लेकिन नगर परिषद से बातचीत कर गेट को और चौड़ा करने की संभावनाएं तलाशी जाएंगी।

सभी विभागों को दिए सख्त निर्देश | Haryana Railway News

डायरेक्टर श्रीवास्तव ने स्पष्ट किया कि इस स्टेशन को एक मॉडल स्टेशन के रूप में विकसित किया जा रहा है, जहां यात्रियों को आधुनिक सुविधाएं और स्वच्छ वातावरण मिलेगा। इसके लिए उन्होंने अफसरों को चेताया कि कोई भी काम अधूरा या खराब क्वालिटी का नहीं होना चाहिए। समय पर कार्य पूर्ण न करने की स्थिति में जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई भी हो सकती है।

उद्घाटन के साथ बदलेगी स्टेशन की सूरत, यात्रियों को मिलेंगी ये सुविधाएं

डिजिटल डिस्प्ले बोर्ड से ट्रेन टाइमिंग की लाइव जानकारी
यात्रियों के लिए शुद्ध पेयजल की स्वतंत्र व्यवस्था
स्वच्छ और आधुनिक शौचालय
दिव्यांगजनों के लिए रैंप व व्हीलचेयर एक्सेस
विस्तृत व सुव्यवस्थित पार्किंग जोन
सुरक्षा कैमरे व बेहतर लाइटिंग
स्टेशन परिसर का हरित व भव्य सौंदर्यीकरण
डायरेक्टर श्रीवास्तव ने कहा कि नरवाना रेलवे स्टेशन के इस नवीनीकरण से क्षेत्र की पहचान को नया आयाम मिलेगा और आने वाले समय में यह एक आधुनिक मॉडल स्टेशन के रूप में देशभर में जाना जाएगा।