Haryana Ring Road: हरियाणा के इन गांवों से गुरजेगा ये रिंग रोड़, गांवों की बदलेगी सूरत, शहरों को देंगे टक्कर, जानें रूट

Haryana Ring Road
Haryana Ring Road: हरियाणा के इन गांवों से गुरजेगा ये रिंग रोड़, गांवों की बदलेगी सूरत, शहरों को देंगे टक्कर, जानें रूट

Haryana Ring Road: करनाल। करनाल में भारतमाला प्रोजेक्ट के तहत लगभग 34.5 किलोमीटर लंबी रिंग रोड बनने जा रही है। यह रोड छह लेन की होगी और इसकी चौड़ाई लगभग 60 मीटर होगी। यह रिंग रोड करनाल जिले के कुल 23 गांवों से होकर गुजरेगी। इनमें ऊंचा समाना, टपराना, सुबरी, सलारू, सुहाना शामगढ़, समालखा, शेखपुरा , रावर ,लेवल, खरकाली , कुटेल, कुंजपुरा , कुराली, झिंझारी , झीमरेहड़ी, घरौंडा , गंजोगढ़ी, दनियालपुर, दराद , दादूपुर छपरा खेड़ा, बिजना ,बरोट गांव शामिल है।

Dog Bite: घाव को साबुन से धोने पर कितना घटता है रेबीज का खतरा? WHO विशेषज्ञों की अहम चेतावनी और सलाह

लागत अनुमान | Haryana Ring Road

इस प्रोजेक्ट की अनुमानित लागत लगभग ₹1,700 करोड़ है। इसमें लगभग ₹800 करोड़ जमीन अधिग्रहण पर और बाकी सड़क निर्माण आदि पर खर्च होंगे।

बड़े वाहनों को जाम की समस्या से निजात मिलेगी

इसका निर्माण कार्य जून 2023 में शुरू हो चुका है. तो ऐसे में 2025 के अंतिम महीने में करनाल रिंग रोड का निर्माण पूरा हो जाने की बात कही जा रही है। इसके बाद लोगों को के लिए ये रोड शुरू हो जाएगा। इससे करनाल हरियाणा सहित यहां से आने जाने वाले यात्रियों को और बड़े वाहनों को जाम की समस्या से निजात मिलेगी।

इन राज्यों को होगा फायदा

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हरियाणा सहित अन्य राज्य के यात्रियों को फायदा होगा. करनाल का रिंग रोड लोगों को जाम की समस्या से राहत दिलाएगा। साथ ही दिल्ली से चंडीगढ़ और चंडीगढ़ से दिल्ली सहित हरियाणा से उत्तर प्रदेश जाने वाले लोगों को इससे फायदा होगा। इसके साथ ही समय की भी बचत होगी। इसके अलावा उत्तर भारत के कई राज्य पंजाब, हिमाचल, उत्तराखंड, जम्मू कश्मीर से लेकर दक्षिण भारत की तरफ जाने वाले लोगों को भी इसका फायदा मिलेगा। करनाल रिंग रोड करनाल में दोनों तरफ से बनकर बीच में राष्ट्रीय राजमार्ग 44 पर जुड़ेगा।