हमसे जुड़े

Follow us

18.3 C
Chandigarh
Friday, January 23, 2026
More
    Home देश Railway News:...

    Railway News: त्योहारों में 150 जिलों से होकर गुजरेगी ये स्पेशल ट्रेन, अधिसूचना जारी, देखें लिस्ट

    Railway News
    Railway News: त्योहारों में 150 जिलों से होकर गुजरेगी ये स्पेशल ट्रेन, अधिसूचना जारी, देखें लिस्ट

    Railway News: गोरखपुर (एजेंसी)। रेलवे प्रशासन ने त्योहारों के मौसम में यात्रियों की सुविधा के लिये 21 सितंबर से 30 नवम्बर के बीच 150 पूजा स्पेशल ट्रेनों का इंतजाम किया है जिनके जरिये 2024 अतिरिक्त फेरे लगाये जायेंगे। पूर्वोत्तर रेलवे के प्रवक्ता ने बताया कि यात्रियों की बढ़ोत्तरी को देखते हुए रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए हजारों विशेष ट्रेनो के संचालन का फैसला लिया है। बिहार जाने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए ही 12000 से अधिक ट्रेनो को चलाने की योजना बनाई जा चुकी है। जिन ट्रेन के संचालन की योजना बन चुकी है उनका नोटिफिकेशन भी अब जारी किया जाना शुरू हो चुका है। 21 सितम्बर से 30 नवम्बर तक कुल 150 पूजा स्पेशल ट्रेनों के संचालन संबंधी अधिसूचना जारी कर दी गई है जिनके माध्यम से कुल 2024 अतिरिक्त फेरे सुनिश्चित किए जाएंगे।

    उन्होंने बताया कि भारतीय रेल द्वारा यह निर्णय त्योहारों के अवसर पर देश के विभिन्न हिस्सों से यात्रियों की निर्बाध आवाजाही सुनिश्चित करने और उन्हें अपने प्रियजनों के साथ उत्सव मनाने का अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से लिया गया है। विशेष रूप से उत्तर भारत, पूर्वी भारत और दक्षिण भारत के बड़े स्टेशनों से चलने वाली इन ट्रेनों से महानगरों और ग्रामीण इलाकों के बीच बेहतर संपर्क सुनिश्चित किया गया है।

    प्रवक्ता ने बताया कि पूजा स्पेशल ट्रेनों की श्रंंखला के तहत दक्षिण मध्य रेलवे द्वारा सर्वाधिक 48 ट्रेनें चलाई जाएंगी, जो 684 टिप्स पूरा करेंगी। इन ट्रेनों का संचालन मुख्यत: हैदराबाद, सिकंदराबाद और विजयवाड़ा जैसे प्रमुख स्टेशनों से किया जाएगा। पूर्व मध्य रेलवे ने 14 ट्रेने अधिसूचित की हैं, जो पटना, गया, दरभंगा और मुजफ़्फरपुर जैसे बिहार के प्रमुख स्टेशनों से होकर गुजरेंगी और कुल 588 टिंप्स लगाएंगी।

    पूर्व रेलवे द्वारा कोलकाता, सियालदह, हावड़ा आदि भीड़भाड़ वाले स्टेशनों से 24 विशेष ट्रेन चेन्नयीै, कोयंबत्तूर और मदुरै जैसे स्टेशनों से चलाई जाएंगी। इसके अलावा पूर्व तट रेलवे से भुवनेश्वर, पुरी और सम्बलपुर, दक्षिण पूर्व रेलवे से रांची,टाटानगर, उत्तर मध्य रेलवे से प्रयागराज, कानपुर,दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से बिलासपुर, रायपुर और पश्चिम मध्य रेलवे से भोपाल, कोटा जैसे स्टेशनों को जोड़ते हुए विशेष ट्रेन चलायी जायेंगी।