53.23 लाख की लागत से हरियाणा के इस शहर में बनने जा रही है ये चीज

Yamuna Nagar
Yamuna Nagar 53.23 लाख की लागत से हरियाणा के इस शहर में बनने जा रही है ये चीज

यमुनानगर (सच कहूँ/ लाजपतराय)। शहर के मॉडल टाउन स्थित दशहरा ग्राउंड का 53 लाख 23 हजार रुपये की लागत से नवीनीकरण व सौंदर्यीकरण होगा। विधायक घनश्याम दास अरोड़ा व मेयर सुमन बहमनी ने वीरवार को वार्ड नंबर आठ के पार्षद विभोर पहुजा, मंडल अध्यक्ष अमन सग्गड़ व अन्य की उपस्थिति में इस विकास कार्य का शिलान्यास किया और नारियल फोड़ कार्य का शुभारंभ किया। मेयर सुमन बहमनी ने बताया कि दशहरा ग्राउंड में जहां दशहरे पर रावण, मेघनाथ व कुंभकरण के पुतलों का दहन होता है। वहीं अनेक प्रशासनिक, सामाजिक, राजनीतिक, धार्मिक व अन्य कार्यक्रम होते हैं। दशहरा ग्राउंड के नवीनीकरण के तहत ग्राउंड के चारों ओर पुराने ट्रैक को तोड़कर नया ट्रैक बनाया जाएगा। बैठने के लिए जगह-जगह नए बेंच, स्ट्रीट लाइट, डस्टबिन व अन्य व्यवस्थाएं नगर निगम द्वारा की जाएगी। इसके अलावा दशहरा ग्राउंड में बने हुए गड्ढों को ठीक कर लेवल किया जाएगा। पूरे पार्क को सुंदर बनाने के लिए चारों तरफ लगे पेड़ों की सुंदर तरीके से ट्रिमिंग की जाएगी। फूलों के पौधे लगाए जाएंगे।

विधायक घनश्याम दास अरोड़ा ने कहा कि हमारी ट्रिपल इंजन की सरकार जनहित को ध्यान में रखकर हर शहर व गांव का विकास कर रही है। करोड़ों के प्रोजेक्ट समेत कई वार्डों में गलियों, नालियों व अन्य विकास कार्य निर्माणाधीन है। जल्द ही नगर निगम में रिवर फ्रंट, हमीदा हैड के पास नौ एकड़ जमीन में पार्क बनेगा। शहर के तीन मुख्य मार्गों को सौंदर्यीकरण, ओपन एयर थियेटर एवं आॅडिटोरियम, कई सामुदायिक केन्द्र, स्टॉर्म वाटर ड्रेन समेत करोड़ों रुपये की लागत से विभिन्न परियोजनाएं निर्माणाधीन हैं। जल्द ही शहरवासियों को इनकी सौगात मिलेगी।