पटना। बिहार विधानसभा चुनाव की सरगर्मी के बीच जनता दल (यूनाइटेड) के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार झा (Sanjay Kumar Jha) ने दावा किया है कि राज्य की जनता इस बार भी डबल इंजन सरकार के साथ मजबूती से खड़ी है। उन्होंने विश्वास जताया कि जदयू को इस बार वर्ष 2010 से भी अधिक बहुमत मिलेगा और पार्टी फिर से प्रदेश में सरकार बनाएगी। Bihar Election News
मीडिया से संवाद करते हुए संजय झा ने बताया कि जदयू उम्मीदवारों की पहली सूची शीघ्र जारी की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का चुनाव प्रचार अभियान गुरुवार से प्रारंभ होगा, जिसकी शुरुआत समस्तीपुर या दरभंगा से होने की संभावना है।
एनडीए गठबंधन की मजबूती पर बोलते हुए झा ने कहा कि पूरा राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) एकजुट है और सभी दल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनावी मैदान में उतर रहे हैं। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता डबल इंजन सरकार की योजनाओं और विकास कार्यों से संतुष्ट है और अब राज्य में स्थिरता चाहती है।
”किसी भी तरह का भ्रम या मतभेद जल्द ही दूर कर लिया जाएगा”
उपेंद्र कुशवाहा के संबंध में पूछे गए प्रश्न पर उन्होंने कहा कि वे एनडीए के अहम सहयोगी हैं और किसी भी तरह का भ्रम या मतभेद जल्द ही दूर कर लिया जाएगा। संजय झा ने मुख्यमंत्री की कार्यशैली की प्रशंसा करते हुए कहा कि नीतीश कुमार परामर्श और सामूहिक निर्णय के पक्षधर हैं। उन्होंने कहा कि सरकार में कोई भी नीति या निर्णय मुख्यमंत्री की सहमति के बिना नहीं लिया जाता। Bihar Election News
विपक्ष पर तीखा प्रहार करते हुए झा ने कहा कि विपक्षी दल जनता के मूड को भांप चुके हैं, इसलिए वे बौखलाहट में बयानबाज़ी कर रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि महिलाओं और युवाओं का भरोसा नीतीश कुमार के साथ है और इस बार एनडीए को ऐतिहासिक जीत मिलने जा रही है।
उन्होंने कहा कि सरकार का लक्ष्य एक करोड़ युवाओं को रोजगार, सिक्स-लेन राजमार्गों और प्रमुख विकास परियोजनाओं को समय पर पूरा करना है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि नीतीश कुमार के नाराज होने की बातें निराधार और अफवाहें हैं, जिन्हें कुछ लोग राजनीतिक लाभ के लिए फैला रहे हैं। अंत में जदयू नेता ने जनता और मीडिया से अपील की कि वे केवल आधिकारिक स्रोतों से प्राप्त सूचनाओं पर ही भरोसा करें। उन्होंने दोहराया कि बिहार के विकास की गति को बनाए रखना ही एनडीए सरकार का प्रमुख उद्देश्य है। Bihar Election News