Honesty: हिसार की ये सेवादार बनीं ईमानदारी की मिसाल

Hisar News
Honesty: हिसार की ये सेवादार बनीं ईमानदारी की मिसाल

Hisar Honesty: हिसार (सच कहूँ/ श्याम सुंदर सरदाना)। हिसार की देव वाटिका निवासी सोनिया इन्सां ने कीमती मोबाइल फोन लौटाकर ईमानदारी की मिसाल पेश की है। गत दिवस उन्हें भाटिया धर्मशाला के पास एक मोबाइल फोन मिला, जो 12 क्वार्टर रोड निवासी सुधीर कुमार का था। मोबाइल मिलने के बाद सोनिया इन्सां ने मोबाइल स्वामी की जानकारी जुटाकर उसे सुरक्षित रूप से लौटा दिया। मोबाइल वापस मिलने पर सुधीर कुमार ने पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां एवं सेवादार का हृदय से आभार व्यक्त किया। Hisar News