‘किसान महापंचायत’ के ऐलान की मांगें पूरी नहीं हुईं तो दिल्ली मोर्चा निकालेगा

नई दिल्ली। (सच कहूँ न्यूज) न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर कानूनी गारंटी की मांग को लेकर आज यहां रामलीला मैदान में आयोजित किसान महापंचायत में हजारों की संख्या में किसान जुटे। इसे देखते हुए यहां सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। दिल्ली पुलिस ने 2,000 से ज्यादा सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया है। पुलिस ने रविवार को कहा था कि कार्यक्रम के सुचारू संचालन के लिए सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं। इस मौके पर राकेश टिकैत, मेधा पाटेकर, जगमोहन सिंह, निर्भाई सिंह धुडीके, तेजिंदर सिंह विर्क समेत यूपी और दक्षिण के राज्यों के नेता पहुंचे।

यह भी पढ़ें:– कुरुक्षेत्र की जेल से 3 कैदी हुए फरार, मामला दर्ज कर तलाश में जुटी पुलिस

संयुक्त किसान मोर्चा ने कहा कि अगर सरकार न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी), कर्जमाफी और पेंशन सहित उनकी मांगों को पूरा नहीं करती है, तो वे एक और प्रदर्शन करने के लिए मजबूर होंगे। किसान नेता दर्शन पाल ने बताया कि एसकेएम के 15 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने दोपहर में कृषि भवन में केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से मुलाकात कर मांग पत्र सौंपा।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here