विश्व में ओमिक्रॉन के कारण हजारों उड़ानें रद्द

मास्को। कोविड-19 के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के तेजी से बढ़ते मामले को देखते हुए क्रिसमस के दिन विश्व में 2,600 से अधिक उड़ानें रद्द कर दी गईं। फ्लाइट-ट्रैकिंग वेबसाइट फ्लाइटअवेयर की तरफ से प्रकाशित आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है। इनमें 231 उड़ानें अमेरिका की है। विश्व में सबसे ज्यादा उड़ानें चाइना ईस्टर्न एयरलाइंस की रद्द हुईं। इसके बाद डेल्टा, एयर चाइना और यूनाइटेड एयरलाइंस का नंबर है।

ईरान ने ओमिक्रॉन चिंताओं के बीच अपनी सीमाओं को किया बंद

ईरान ने कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के तेजी से बढ़ते मामलों के कारण पड़ोसी देशों के साथ लगी सीमाओं को बंद कर दिया है। ईरान के सीमा शुल्क विभाग के प्रवक्ता रोहोल्लाह लतीफ़ी ने यह जानकारी दी है। तलीफी ने कहा, “कोरोना वायरस से निपटने के लिए राष्ट्रीय मुख्यालय के निर्णय के अनुसार आज से 15 दिनों के लिए विदेशी नागरिकों का ईरान में प्रवेश प्रतिबंधित है।” उन्होंने स्पष्ट किया कि इन देशों में तुर्की, अफगानिस्तान, पाकिस्तान, अजरबैजान, आर्मेनिया और इराक शामिल हैं।

प्रवक्ता ने कहा कि जिनके पास छात्र, चिकित्सा और कामकाजी वीजा और निवास परमिट हैं, केवल उन्हें ईरान में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। ईरान में कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन स्ट्रेन का पहला मामला 19 दिसंबर को दर्ज किया गया था। शनिवार को देश के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोविड-19 के 1,100 से अधिक नए मामले दर्ज किए।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।