भाकरां में टूटी पाइपलाइन से 15 दिनों से बह रहा हजारों लीटर पानी व्यर्थ, भूमि कटाव से बना गहरा गड्ढा, दिवार गिरने का खतरा

Sadulpur News
Sadulpur News: भाकरां में टूटी पाइपलाइन से 15 दिनों से बह रहा हजारों लीटर पानी व्यर्थ, भूमि कटाव से बना गहरा गड्ढा, दिवार गिरने का खतरा

सादुलपुर (सच कहूँ/ओमप्रकाश)। Sadulpur News: हरियाणा की सीमा से सटे सादुलपुर क्षेत्र के गांव भाकरां में जलदाय विभाग की अनदेखी के कारण पिछले 15 दिनों से सार्वजनिक कुएं की टूटी पाइपलाईन से हजारों लीटर पानी व्यर्थ बह रहा है। साथ ही भूमि कटाव के कारण दीवार गिरने का भी खतरा बना हुआ है। ग्रामीणों ने कई बार विभाग को इसकी सूचना देने के बावजूद अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। गुरूवार शाम चार बजे दी जानकारी के अनुसार गांव के पोस्टमैन ओमप्रकाश सैन ने बताया कि गांव के बीचों-बीच होकर गुजरने वाली सार्वजनिक कुएं की पाइपलाइन लंबे समय से क्षतिग्रस्त है। Sadulpur News

पेयजल लाइन टूटने से सार्वजनिक कुएं के पास बड़ा गड्ढा बन गया है, जिससे पास के एक मकान की दीवार गिरने का खतरा उत्पन्न हो गया है। ग्रामीणों का कहना है कि जलदाय विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों को कई बार अवगत करवा दिया गया है, परंतु अधिकारी व कर्मचारियों द्वारा इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। जिसके कारण लोगों में जलदाय विभाग के प्रति आक्रोश व्याप्त है। ग्रामीणों ने मांग की है कि क्षतिग्रस्त पाइप लाइन की शीघ्र मरम्मत या बदलाव किया जाए ताकि प्रतिदिन व्यर्थ बह रहे हजारों लीटर पानी की बर्बादी को रोका जाने और आस-पास के मकानों को नुकसान होने से बचाया जा सके। Sadulpur News

यह भी पढ़ें:– Bharat Net Yojana: पंजाब बना देश का पहला राज्य जहां हर गांव में तेज़ी से पहुंचे रहा है इंटरनैट