अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी, युवक ने जहर गटक दी जान

Hanumangarh News
Sanketik Photo

होटल मैनेजर व उसकी महिला मित्र के खिलाफ दर्ज करवाया मुकदमा

हनुमानगढ़। अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देने से परेशान होटल में कार्यरत सिक्योरिटी मैनेजर ने जहरीली वस्तु का सेवन कर लिया। इससे उसकी मौत हो गई। इस संबंध में होटल मैनेजर व उसकी महिला मित्र के खिलाफ टाउन पुलिस थाना में आत्महत्या दुष्प्रेरण के आरोप में मुकदमा दर्ज करवाया गया है। पुलिस के अनुसार राजविन्द्र सिंह पुत्र भूपराम ब्राह्मण निवासी वार्ड 14, गली नम्बर 10, मलोट पीएस सिटी मलोट जिला मुक्तसर, पंजाब ने लिखित रिपोर्ट पेश की कि उसका साला सुरेन्द्र निवासी भूनावाली ढाणी तहसील हनुमानगढ़ जगह-जगह पर होटलों में बतौर सिक्योरिटी मैनेजर कार्य करता था। Hanumangarh News

एक ही कम्पनी के कई जगह पर होटल हैं। कम्पनी जहां सुरेन्द्र को कार्य करने के लिए भेजती वह वहां जाता था। अब पिछले कुछ समय से सुरेन्द्र होटल प्लेस सिक्स स्नैक्स फोर्ट बरवाना, सवाई माधोपुर जिला सवाई माधोपुर में सिक्योरिटी मैनेजर के पद पर कार्यरत था। इसी नौकरी के दौरान सुरेन्द्र की एक औरत के साथ जान-पहचान हो गई। इसका पता उस औरत के मित्र होटल मैनेजर को चल गया। उस औरत व उसके मित्र भी जहां सुरेन्द्र कार्य करता था। वहां पर जगह-जगह पर होटलों पर कार्य करते थे। सुरेन्द्र के उस औरत से संबंधों को लेकर कोई वीडियो क्लीप उन लोगों के पास थी।

औरत व उसका मित्र पिछले दो वर्ष से डरा-धमकाकर उससे रुपए ऐंठ रहे थे

इस कारण उक्त औरत व उसका मित्र उसके साले सुरेन्द्र को पिछले दो वर्ष से डरा-धमकाकर उससे रुपए ऐंठ रहे थे। सुरेन्द्र दो वर्ष पहले नौकरी छोड़कर गांव आ चुका था लेकिन अब सुरेन्द्र उन दोनों की मांग को पूरी नहीं कर सका। मंगलवार की शाम करीब चार बजे सुरेन्द्र ने शेरगढ़ प्लाई फैक्ट्री के पास किसी जहरीली वस्तु का सेवन कर लिया। इससे सुरेन्द्र की मृत्यु हो गई।

राजविन्द्र सिंह के अनुसार उसके साले सुरेन्द्र की मृत्यु का कारण वह औरत व उसका दोस्त है जिसका खुलासा सुरेन्द्र के मोबाइल फोन से साफ हो सकता है। पुलिस ने आत्महत्या दुष्प्रेरण के आरोप संबंधी धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शेरगढ़ चौकी प्रभारी एएसआई अमीचन्द को सौंपी। पुलिस ने मृतक युवक का शव मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। Hanumangarh News