काउंटर इंटेलिजेंस फिरोजपुर ने सरहद पार से चल रहे ड्रग कार्टेल का किया पर्दाफाश
- जांच में खुलासा, खेप पाकिस्तान से भेजी गई थी: डीजीपी
फिरोजपुर (सच कहूँ/जगदीप सिंह)। Firozpur News: पंजाब को नशा मुक्त बनाने के लिए चल रहे अभियान के तहत काउंटर इंटेलिजेंस फिरोजपुर ने सरहद पार से सक्रिय ड्रग कार्टेल का पदार्फाश करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के पास से 5 किलोग्राम हेरोइन बरामद की है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान गुरप्रीत सिंह उर्फ गोरा निवासी गांव हबीब, फिरोजपुर के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी की हीरो स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल भी जब्त कर ली है, जिस पर वह सवार था।
डीजीपी पंजाब गौरव यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि शुरूआती जांच में पता चला है कि यह खेप पाकिस्तान स्थित तस्करों द्वारा सरहद पार से भेजी गई थी। उन्होंने कहा कि पुलिस इस नेटवर्क से जुड़े अन्य व्यक्तियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए आगे की जांच कर रही है, ताकि पूरे गिरोह का भंडाफोड़ किया जा सके। एआईजी काउंटर इंटेलिजेंस फिरोजपुर गुरसेवक सिंह बराड़ ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर सीआई फिरोजपुर की टीम ने कार्रवाई की और गुरप्रीत सिंह उर्फ गोरा को बस्ती खुशहाल सिंह वाला लिंक रोड, फिरोजपुर से गिरफ्तार किया गया।
एआईजी के अनुसार, आरोपी पाकिस्तान स्थित तस्कर के निर्देशों पर स्थानीय तस्करों को यह खेप देने जा रहा था। इस संबंध में थाना एसएसओसी फाजिल्का में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। इसके अलावा, एक अन्य मामले में सीआईए स्टाफ ने जसविन्द्र सिंह उर्फ शिंदा (पुत्र स्वर्ण सिंह, निवासी गांव किलचे) और अर्शदीप सिंह उर्फ दीप (पुत्र करनैल सिंह, निवासी गांव जलालवाला) को कमालेवाले इलाके में नाकाबंदी के दौरान गिरफ्तार कर लिया। इन दोनों आरोपियों के पास से 2 किलो 86 ग्राम हेरोइन बरामद हुई है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ थाना सदर फिरोजपुर में मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है। Firozpur News
यह भी पढ़ें:– सड़क हादसे में घायल होमगार्ड की उपचार के दौरान मौत, शोक















