मोटरसाईकल चोर गिरोह के 3 आरोपी गिरफ्तार, चोरी के 7 वाहन बरामद

Shri Ganga Nagar News
मोटरसाईकल चोर गिरोह के 3 आरोपी गिरफ्तार

श्रीगंगानगर (सच कहूँ न्यूज)। शहर में वाहन चोरों द्वारा चुराए गए वाहनों के अनुसंधान में जुटी पुलिस की टीम ने दो पहिया वाहन चुराने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अनुसंधान के दौरान इनसे पूछताछ के आधार पर 6 मोटरसाइकिल व एक एक्टिवा स्कूटर भी बरामद किया है। बरामद किए गए मोटरसाइकिल में से एक मोटरसाइकिल की रिपोर्ट अप्रैल माह में सदर थाना में दर्ज हुई थी। Shri Ganga Nagar News

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार चोरी सुधा वाहनों की तलाश के लिए गठित टीम द्वारा तकनीकी व गुप्त रीति से अनुसंधान कर आरोपीगण अमित कुमार पुत्र सतपाल सिह उम्र 26 साल निवासी चक 11 जैड, प्रमोद कुमार पुत्र कालूराम उम्र 24 साल निवासी 11 जैड व रोहित कुमार पुत्र सुलतान राम उम्र 20 साल निवासी चक 11 जैड पुलिस थाना सदर श्रीगंगानगर को चिन्हित कर गिरफतार कर गहनता से अनुसंधान किया गया, तो आरोपियों की निशानदेही पर परिवादी का मोटर साईकिल आरजे-13 एसजी-5287 को बरामद किया गया। Shri Ganga Nagar News

आरोपी से शहर श्रीगंगानगर मे हो रही मोटर साईकल चोरियो के सम्बध मे गहनता से पूछताछ की गई तो अभियुक्तगण ने परिवादी के मोटरसाईकल के अलावा अन्य चोरी की गई कुल 5 मोटरसाईकल व 1 स्कूटी होंडा एक्टिवा को बरामद किया। बरामद वाहनों को पुलिस ने धारा 102 सीआरपीसी मे जब्त किया गया ।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रामप्रकाश पुत्र धनई जाति सैनी उम्र 48 साल निवासी म नं. 194 क्वार्टर लेबर कालोनी पुरानी आबादी श्रीगंगानगर ने पुलिस थाना सदर श्रीगंगानगर पर एक परिवाद इस आशय की पेश की कि दिनांक 6 अप्रैल को मेरा मोटर साईकिल बालाजी धाम के पास खड़ा करके मंदिर में धोक लगाने चले गये मंदिर मे भीड थी। मैं और मेरा बेटा धोक लगाकर वक्त करीब 11.30 पीएम पर वापिस आये व मेरा मोटर साईकिल संभाला तो कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया जिस पर थाना पर मुकदमा न 190 / 2023 धारा 379 भादस मे दर्ज किया गया।

यह भी पढ़ें:– चांद पर लूना से पहले Chandrayaan-3 करने जा रहा धमाका!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here