35 ग्राम हेरोइन सहित कार सवार तीन काबू

Amritsar News
Amritsar News: 10 किलो हेरोइन मामले में और दो किलो हेरोइन बरामद

अबोहर (सच कहूँ न्यूज)। पंजाब पुलिस (Punjab Police) की विशेष टीम द्वारा पंजाब राजस्थान इंटर स्टेट बार्डर पर चलाए आपरेशन सील 3 दौरान तीन कार सवारों को 35 ग्राम हेरोइन समेत काबू किया है। जानकारी अनुसार एसआई रेशम सिंह पुलिस पार्टी समेत टी प्वाइंट दौलतपुरा में नाकाबंदी कर वाहनों की जांच कर रहे थे कि इस दौरान गंगानगर की तरफ से एक कार को जांच के लिए रोका तो कार में नशीली वस्तु होने का शक होने पर योग्य तफतीशी अफसर शर्मजीत सिंहं को बुलाया गया कार की जांच दौरान कार से 35 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। Abohar News

पकड़े गए आरोपितों की पहचान सूरज उर्फ पप्पू पुत्र रमेश कुमार निवासी संत नगर, आशीश पुत्र सीती राम निवासी करणपुर राजस्थान व मोनू पुत्र जोगिंगद कुमार निवासी संत नगर के रूप में हुई है। खुइयां सरवर पुलिस ने तीनों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। डीएसपी अरुण मुंडन ने बताया कि आरोपितों को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी कि वह कहा से हेरोइन लेकर आते है व कहा कहा बेचते हैं। Abohar News

यह भी पढ़ें:– आवासीय परिसर में मोबाईल टॉवर लगाने का लोगों ने किया विरोध

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here