इंदिरापुरम पुलिस ने किया ‘चादर गैंग’ का पर्दाफाश

Ghaziabad News
Ghaziabad News: इंदिरापुरम पुलिस ने किया ‘चादर गैंग’ का पर्दाफाश

पुलिस मुठभेड़ में 50 हजार के इनामी सहित तीन पकड़े, हथियार व अंतर्राष्ट्रीय घड़ी बरामद

गाजियाबाद (सच कहूँ/रविंद्र सिंह)। Ghaziabad News: क्राइम ब्रांच, स्वाट टीम (ट्रांस हिंडन ज़ोन) और इंदिरापुरम थाना पुलिस ने चादर गैंग के तीन प्रमुख अभियुक्तों को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया। इस गिरोह पर शोरूमों से अरबों की अंतरराज्यीय चोरी करने का आरोप है। एसीपी इंदिरापुरम, अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि   10–11 जुलाई  2024 की रात, इंदिरापुरम स्थित “साईं क्रिएशन” शोरूम से चादर गिरोह ने शटर उखाड़कर कई करोड़ रुपए की अंतर्राष्ट्रीय ब्रांड की घड़ियाँ चुराईं; इस मामले में पुलिस ने पहले 46.36 लाख रुपये मूल्य की 125 घड़ियाँ बरामद की थीं और दो मुखिया अभियुक्तों को जेल भेजा था। Ghaziabad News

अब 10 -11 2025  की रात को गिरोह के तीन और सदस्य,दीपक कुमार, सिराज मियाँ और करण कुमार को हिरासत में लिया गया, इनमें से दो आरोपी हथियारबंद मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली लगने से घायल हो गए। आरोपी दीपक पर  50,000 का इनाम घोषित था। आरोपियों के कब्जे से  एक  इंटरनेशनल ब्रांड Movado Bold घड़ी (74,000 अनुमानित), 2 तमंचे (315 बोर) और 4 राउंड कारतूस,1 फर्जी चाकू बरामद किया गया।

गिरोह हार्डवेयर शोरूमों के रैकी हेतु नोएडा-इंदिरापुरम में किराए पर कमरे लेता, ‘प्लेयर’ (शोरूम में वारदात करने वाले), ‘फील्डर’ (निरीक्षण करने वाले), और ‘छप्पर’ (चादर फैलाने वाले) की भूमिकाएँ एंकर की जाती थीं। वारदात के बाद यह गिरोह नेपाल/बिहार की सीमा पार भाग जाता, चोरी की वस्तुएँ वहां बेची जाती थीं। 12 अभियुक्त पहले से गिरफ्तार हो चुके हैं, गिरोह की शेष कड़ी पकड़ने की जांच जारी है। Ghaziabad News

यह भी पढ़ें:– Earthquake News: हरियाणा में लगातार दूसरे दिन भूकंप के झटके, लोग घरों से बाहर निकले