हमसे जुड़े

Follow us

12.8 C
Chandigarh
Monday, January 19, 2026
More
    Home राज्य पंजाब संगरूर : मालग...

    संगरूर : मालगाड़ी के नीचे आने से तीन सांडों की मौत, बड़ा हादसा टला

    Accident

     मोगा से गुजरात जा रही थी मालगाड़ी | Accident

    लहरागागा(तरसेम सिंह बबली)। स्थानीय रेलवे लाईन पर उस समय कोई बड़ा हादसा होने से टल गया। जब बीती रात (Accident) करीब दो बजे रेलवे लाईन पर घूम रहे आवारा पशुओं सांडों की माल गाड़ी के साथ टक्कर हो जाने के चल चलते 3 सांडों की दर्दनाक मौत हो गई। इस संबंधी प्राप्त जानकारी अनुसार बीती रात करीब दो बजे आई एक मालगाड़ी (फूड ग्रेन गाड़ी) मोगा से गुजरात जा रही थी, करीब दो बजे लहरागागा रेलवे स्टेशन से जाखल की तरफ जाते समय रेलवे लाईन में आवारा घूम रहे पशुओं (सांडों) की गाड़ी के साथ टकराने से दर्दनाक मौत हो गई परंतु खुशकिस्मती यह रही कि उसके बाद आई एक सवारी गाड़ी को घटना स्थल से बहुत धीमी स्पीड में निकाला गया।

    लोगों को करना पड़ा परेशानियों का सामना

    घटना का पता चलते ही रेलवे स्टेशन मास्टर राजीव शर्मा मौके पर पहुंचे व उन्होंंने मृत आवारा पशुओं को रेलवे लाईन से हटाने की कोशिशें की। आज कई घंटों तक नगर कौंसिल के एसआई हरिराम भट्टी ने अपने कर्मचारियों को साथ लेकर उक्त मृत सांडों को अलग अलग स्थानों से उठवा कर भेजा, जिससे बदबू से किसी भी तरह की कोई बीमारी न फैले और इस दौरान फाटक को भी कई घंटों तक बंद रखा गया, जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा।

    आवारा पशुओं का हो तुरंत स्थाई प्रबंध : शर्मा | Accident

    उक्त मामले पर स्टेशन मास्टर राजीव शर्मा के साथ बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि नगर कौंसिल की ओर से आवारा पशुओं का ठोस और स्थाई प्रबंध किया जाए, जिससे भविष्य में ऐसी कोई घटना न घटे। उन्होंने कहा कि रेलवे स्टेशन पर व्यवस्था डिजिटल होने के कारण गाड़ियों की रफ़्तार और बढ़ जायेगी और फरवरी तक उक्त लाईन पर इलैक्ट्रिक ट्रेन भी शुरू हो जायेगी, जिसके चलते थोड़ी सी भी लापरवाही किसी भी बड़ी घटना को अंजाम दे सकती है। उन्होंने कहा कि नगर कौंसिल को चाहिए कि वह आवारा पशुओं को शहर से बाहर भेजें।

    Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करे।