कड़े मुकाबले में मेजबान ने कर्नाटक को हरा ट्राफी पर किया कब्जा

Kharkhoda News
Kharkhoda News: कड़े मुकाबले में मेजबान ने कर्नाटक को हरा ट्राफी पर किया कब्जा

खरखौदा (सच कहूं/हेमंत कुमार)। Kharkhoda News: रोहतक मार्ग पर स्थित कन्या महाविद्यालय खरखौदा में आयोजित तीन दिवसीय 15 वे फेडरेशन कप नेटबॉल चैंपियनशिप जो हरियाणा नेटबॉल एसोसिएशन और कन्या महाविद्यालय के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित की जा रही है जिसका तीसरे दिन खेलों का समापन हरिओम कौशिक राष्ट्रीय नेटबॉल डेवलपमेंट कमेटी, प्रेसिडेंट हरियाणा नेटबॉल विजेंद्र सिंह, सेक्रेटरी जनरल नेटबॉल फेडरेशन ऑफ़ इंडिया अशोक कुमार, संयोजक, टूर्नामेंट कमेटी नेटबॉल फेडरेशन ऑफ़ इंडिया बबीता, सेक्रेटरी, प्रबंधन समिति और जनरल सेक्रेट्री हरियाणा नेट बॉल एसोसिएशन सरिता, प्राचार्य, वीरेंद्र दहिया व डॉ. दर्शना दहिया की अध्यक्षा में हुआ।

चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला मेजबान हरियाणा व कर्नाटक के मध्य खेला गया जिसमें हरियाणा ने 27 24 केके मुकाबले के अंतर से कर्नाटक को हराकर फेडरेशन कप पर कब्जा किया । तीसरे और चौथे स्थान का मुकाबला हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के मध्य खेला गया दोनों टीमें 28 -28 के स्कोर से बराबर रही ।इस अवसर पर प्राचार्य और हरि ओम कौशिक ने सभी विजेता टीमों को बधाई दी। डॉ दर्शना ने कहा कि इस फेडरेशन कप में से ही इंडिया टीम के लिए खिलाड़ियों का चयन किया गया। जिसका कैंप निकट भविष्य में कन्या महाविद्यालय खरखौदा में ही लगाया जाएगा।

उन्होंने कहा कि यह चयनित खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भविष्य में अबू धाबी में खेलेंगे। इस अवसर पर वागीश पाठक, विक्रमादित्य रेड्डी, कोच दीपक, हितेश, विवेक, सचिन, आदित्य, नरेंद्र, ऑफिशल्स संसार, प्रवीण, रॉबिन आदि सहित कालेज के स्पोर्ट्स क्लब सदस्य डॉ.प्रमिला डॉ.प्रदीप और सुमन उपस्थित रहे। समापन अवसर पर हरिओम कौशिक ने विधिवत खेल समापन की घोषणा की तथा प्राचार्य वीरेंद्र दहिया ने सभी खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। Kharkhoda News

यह भी पढ़ें:– Viral Video: ट्रेन के इंजन को धक्का लगाने का वीडियो वायरल! लाखों लोग देख चुके ये वीडियो….

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here