Pakistan Lahore Attack: पाकिस्तान के लाहौर में एक के बाद एक तीन धमाके, मचा हड़कंप

Pakistan Lahore Attack

India-Pakistan Tensions live Updates: लाहौर। पाकिस्तान के लाहौर शहर में अचानक हुए कई विस्फोटों ने आमजन में भय और चिंता का माहौल पैदा कर दिया है। स्थानीय पुलिस के अनुसार, लाहौर के वाल्टन रोड क्षेत्र में तीव्र धमाके सुनाई दिए, जिनकी संख्या दो से तीन बताई जा रही है। इन धमाकों की आवाज इतनी तीव्र थी कि लोग घबराकर अपने घरों से बाहर निकल आए। फिलहाल, इन धमाकों के कारण और संभावित जान-माल के नुकसान के बारे में कोई स्पष्ट जानकारी नहीं मिल सकी है। पुलिस ने घटनास्थल की घेराबंदी कर दी है और आम लोगों को वहां जाने की अनुमति नहीं दी जा रही है। Pakistan Lahore Attack

‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद बढ़ा तनाव

यह घटनाक्रम उस समय सामने आया है जब भारतीय सेना ने कश्मीर घाटी के पहलगाम क्षेत्र में हुए आतंकी हमले के प्रतिकार स्वरूप ‘ऑपरेशन सिंदूर’ नामक अभियान चलाया। इस कार्रवाई में भारतीय सेना ने पाकिस्तान के कब्जे वाले क्षेत्रों में स्थित नौ आतंकवादी अड्डों को ध्वस्त कर दिया। पाकिस्तान के सेना प्रवक्ता, लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी के अनुसार, इन हवाई हमलों में 26 लोगों की मृत्यु हुई है, जबकि 46 अन्य घायल हुए हैं। हमले उन क्षेत्रों में किए गए जहाँ भारत के अनुसार आतंकी ठिकाने सक्रिय थे, जिनमें पीओके और पंजाब प्रांत के इलाके प्रमुख हैं। Pakistan News

बढ़ते तनाव को देखते हुए पाकिस्तान सरकार ने देशभर में रेड अलर्ट जारी कर दिया है। सभी सरकारी अस्पतालों को सतर्क रहने का निर्देश दिया गया है, जबकि हवाई यातायात सीमाओं को अस्थायी रूप से 24 से 36 घंटे के लिए बंद कर दिया गया है। इस्लामाबाद और पंजाब के समस्त शैक्षणिक संस्थान बंद कर दिए गए हैं तथा सुरक्षा बलों को हाई अलर्ट पर रखा गया है। इस गंभीर स्थिति पर पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि यदि भारत अपने आक्रामक रुख से पीछे हटे, तभी तनाव में कमी आ सकती है। उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तान ने हमले की शुरुआत नहीं की, बल्कि अपनी सुरक्षा के लिए प्रतिक्रिया दी है। Pakistan Lahore Attack

Operation Sindoor Live Updates: भारत-पाक सीमा पर तनाव बढ़ा, पाक ने की ‘बर्बर’ गोलाबारी, 1…