कार की चपेट में आने से दो प्रवासी मजदूरों सहित तीन की मौत

road accident
  • बाइक के पीछे लगी जुगाड़ गाड़ी के साथ कार टकराने से हुआ हादसा
  • गंभीर घायलों को रोहतक पीजीआई किया रेफर | road accident

झज्जर (सच कहूँ न्यूज)। झज्जर में एक बार फिर से तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। यहां एक भीषण सड़क हादसे (road accident) में दो प्रवासी मजदूरों सहित तीन लोगों की मौत हो गई। हादसा मोटरसाईकिल के पीछे बंधी जुगाड़ ट्राली से एक कार के टकरा जाने के कारण हुआ। हादसे में दस अन्य लोगों को भी चोट पहुंची है, जिनमें से नौ को तो उनकी गंभीर हालत देखते हुए रोहतक पीजीआई रेफर किया गया है, जबकि एक का झज्जर के एक निजी अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। हादसे में जो लोग घायल हुए उनमें अधिकांश प्रवासी मजदूर शामिल है।

जानकारी के अनुसार बाइक के पीछे लगाई गई एक जुगाड़ ट्राली में दर्जन भर मजूदर सवार होकर जा रहे थे। बताया जाता है कि जब वह रोहतक रोड़ स्थित रेलवे फाटक के पास पहुंचे तो उसी दौरान तेज गति से आई एक आई-20 कार ने इनकी जुगाड़ गाड़ी को अपनी चपेट में ले लिया।

ये भी पढ़ें:-पंजाब की तुलना में हरियाणा में पराली जलाने की घटनाओं में आई कमी

हादसा इतना जबरदस्त था कि जुगाड़ ट्राली में सवार मजदूरों में युवती रूपा व भीकम पुत्र हरीलाल निवासी यूपी और समेर सिंह पुत्र रण सिंह निवासी गांव गुढ़ा जिला झज्जर की मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए नागरिक अस्पताल भिजवाया। यहां स्थानीय चिकित्सकों ने उनकी गंभीर हालत देखते हुए रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया।

जांच अधिकारी शेर सिंह ने बताया कि कार और एक बाइक के पीछे जुगाड़ ट्राली के आपस में टकरा जाने से तीन लोगों की मौत हो गई। दस लोग घायल हुए है। इनमें से नौ लोगों को रोहतक पीजीआई में रेफर किया गया है और एक का इलाज झज्जर के एक निजी अस्पताल में किया जा रहा है। मामले की जांच की जा रही है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।