गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से एक देसी कट्टा व तेजधार हथियार बरामद
जगराओं (सच कहूँ/जसवंत राय)। Jagraon News: लुधियाना देहाती पुलिस ने पिस्तौल की नोक पर डरा-धमकाकर राहगीरों से कार छीनने के आरोप में एक गिरोह के 3 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबक गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से एक देसी कट्टा व तेजधार हथियार बरामद हुए हैं। जानकारी देते सीनियर कप्तान पुलिस लुधियाना (देहाती) नवनीत सिंह बैंस ने बताया कि पुलिस ने एक ऐसे गिरोह के तीन सदस्यों को काबू करने में सफलता हासिल की है, जो विभिन्न जगहों से पिस्तौल व तेजधार हथियारों का डर दिखाकर कारें छीनते थे। Ludhiana News
उन्होंने बताया कि अनुज मलिक पुत्र, देवेन्द्र कुमार, निवासी यूपी हाल निवासी बेअंत नगर मोगा ने शिकायत दी थी कि वह बायोस्टैड इंडिया लिमिटेड कम्पनी में बतौर मैनेजर काम करता है। अनुज के बयानों पर थाना सिटी में मामला दर्ज कर इंचार्ज सीआईए स्टाफ इंस्पैक्टर किक्कर सिंह व मुख्य अधिकारी थाना सिटी इंस्पैक्टर अमृतपाल सिंह की टीम ने जांच शुरू की। अनुज के मुताबिक वह 25 अगस्त को अपने डिस्टीब्यूटर रिजू सूद मोगा के साथ लुधियाना से मोगा वापिस आ रहा था। जब वह प्रदेशी ढाबा, जगराओं से खाना खाकर अपनी वैगनार कार में बैठे तो कार में अचानक आकर दो युवक पिछली सीट पर बैठ गए, जिनका एक साथी बाईक पर था, ने उस पर पिस्तौल तानकर उनको कार से बाहर निकाला और कार लेकर रफूचक्कर हो गए। Ludhiana News
विभिन्न पहलुओं से की गई जांच दौरान पुलिस ने आरोपी कर्मजीत सिंह उर्फ मंडेर, निवासी गांव कलार माजरा (बरनाला), भगवंत सिंह उर्फ काला, निवासी कालसां (लुधियाना) व हरजोत सिंह उर्फ ज्योत, निवासी गांव ऐतियाना (लुधियाना) को मामले में नामजद कर गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि जांच दौरान उक्त आरोपियों ने माना कि उन्होंंने बाईक प्लैटिना महल कलां से छीना था। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से एक देसी कट्टा (315 बोर), एक खाली खोल एक जिंदा कारतूस (315 बोर) के अलावा एक खंडा (कृपान नुमा) व एक पेचकस बरामद किया है। Ludhiana News
यह भी पढ़ें:– Haryana Elections: हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर कुमारी शैलजा का बड़ा दावा















