रावतसर धानमण्डी स्थित दुकानों में हुई चोरी के प्रकरण में किया गिरफ्तार
हनुमानगढ़। रावतसर थाना पुलिस ने धानमण्डी में स्थित दुकानों के रात्रि समय ताले तोड़कर चोरी करने के प्रकरण में अन्तरराज्यीय गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इससे पहले पुलिस की ओर से इस प्रकरण में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया जा चुका है। रावतसर पुलिस थाना प्रभारी रामचन्द्र कस्वां ने बताया कि 18 फरवरी को भैरूराम पुत्र सुल्तानराम जाट निवासी रावतसर व रायसिंह पुत्र कुरड़ाराम जाट निवासी रावतसर ने रिपोर्ट पेश की कि उनकी नई धान मण्डी में दुकानें हैं। Hanumangarh News
17 फरवरी की रात्रि करीब 8 बजे वे दुकानें मंगल कर घर चले गए। सुबह उनके पड़ोसी दुकानदारों ने सूचना दी की रात्रि के समय में अज्ञात चोर उनकी की दुकानों के ताले तोड़कर चोरी कर ले गए हैं। थाना प्रभारी कस्वां के अनुसार रिपोर्ट पर अभियोग दर्ज कर तफ्तीश एएसआई रामपाल के सुपुर्द की गई। पुलिस अधीक्षक अरशद अली के निर्देशानुसार सम्पति सम्बन्धी अपराधों की रोकथाम व इस प्रकरण में संलिप्त अज्ञात आरोपियों की धरपकड़ के लिए जांच अधिकारी को निर्देशित किया गया। जांच अधिकारी के नेतृत्व में गठित टीम ने गहनतापूर्वक अनुसंधान कर फील्ड इंटेलिजेन्स, तकनीकी अनुसंधान, सीसीटीवी कैमरों की फुटेज तथा मानवीय आसूचना संकलन कर आरोपियों को चिहिन्त कर उनके संभावित स्थानों पर दबिश दी।
दबिश के दौरान अनिल कुमार उर्फ चिकना पुत्र श्यामलाल वाल्मीकि निवासी राजनगर बस्ती, टोहाना जिला फतेहाबाद, हरियाणा, राहुल उर्फ बच्ची पुत्र देशराज वाल्मीकि निवासी राजनगर बस्ती, टोहाना जिला फतेहाबाद हरियाणा व सरवन उर्फ गोलू पुत्र कालासिंह वाल्मीकि निवासी ओभावाला पीएस लोंगेवाला जिला संगरूर, पंजाब को गिरफ्तार करने में सफलता हाथ लगी। आरोपियों से घटना में संलिप्त अन्य आरोपियों तथा आरोपियों की ओर से कारित अन्य वारदातों के संबंध में पूछताछ एवं चोरीशुदा माल की बरामदगी के संबध में पूछताछ जारी है। थाना प्रभारी के अनुसार पूर्व में पुलिस की ओर से इस घटना में संलिप्त आरोपी सुनील कुमार निवासी फतेहाबाद व आकाशदीप निवासी संगरूर को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भिजवाया जा चुका है। पांचों आरोपी अन्तरराज्यीय गैंग के सदस्य हैं। कार्रवाई करने वाली पुलिस टीम में एएसआई रामपाल, कांस्टेबल महेश कुमार, सुभाष, दीवान सिंह व लालचन्द शामिल रहे। Hanumangarh News
Rajasthan: धौलपुर में दिल दहला देने वाला भीषण सड़क हादसा! बोलेरो, अर्टिगा और ऑटो की जबरदस्त टक्कर