फरीदकोट के बाल सुधार घर से तीन मोबाइल बरामद

Faridkot News
सांकेतिक फोटो

पहली बार हुई बरामदगी, दो टच व एक कीपैड मोबाइल मिला | Faridkot News

फरीदकोट (सच कहूँ न्यूज)। Faridkot News: फरीदकोट स्थित बाल सुधार घर में से पहली बार तीन मोबाइल फोन बरामद हुए। जेल प्रशासन की शिकायत पर फरीदकोट सिटी टू थाना पुलिस जेल की सुरक्षा में तैनात की सुरक्षा कर्मी समेत सात बाल कैदियों पर जेल एक्ट तहत मुकदमा दर्ज किया है। Faridkot News

शिकायत में बताया गया है कि बैरक की तलाशी के दौरान 2 टच वाली मोबाइल फोन व एक कीपैड मोबाइल फोन बरामद हुआ। प्रारंभिक पूछताछ के दौरान पता चला की जेल की सुरक्षा में तैनात पास्को कर्मी जसवंत सिंह ने मोबाइल फोन बच्चों को उपलब्ध करवाए थे। मोबाइल फोन बैरक नंबर एक में बंद सागर कुमार, संदीप सिंह अर्शदीप सिंह, लवप्रीत सिंह, गुरविंदर सिंह, मनीष नंदन व सुखपाल सिंह के पास से बरामद हुआ है। फरीदकोट सिटी टू थाने के एसएसआई चमकौर सिंह ने बताया कि जेल प्रशासन की शिकायत के आधार पर जेल की सुरक्षा में तनाव पशु कमी जसवंत सिंह समेत साफ बाल कैदियों पर मामला दर्ज कर मामले की जान शुरू कर दी गई है।

आरोपियों पर मामला दर्ज | Faridkot News

फरीदकोट सब डिवीजन के डीएसपी एसएस गिल ने बताया कि बाल सुधार गृह में मोबाइल का पहुंचना दुर्भाग्यपूर्ण है हालांकि यह मोबाइल वहां से बरामद हुई है जहां 18 प्लस उम्र के बच्चे रखे गए। जेल में मोबाइल फोन बच्चों तक पहुंचने वाले आरोपी जसवंत सिंह जोकि जेल की सुरक्षा में तैनात है उसे पर भी मुकदमा दर्ज कर लिया गया है अब तक की पूछताछ में यह पता चला है कि जसवंत सिंह ने ही बच्चों तक यह मोबाइल फोन पहुंच थे।

यह भी पढ़ें:– पत्नी के सिर पर ईंट से वार कर उतारा मौत के घाट, फरार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here