एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत से मचा हाहाकार

Road Accident
Morena News: चलती बस के निकल गए पहिये, चालक की मौत

वाराणसी (एजेंसी)। उत्तर प्रदेश में वाराणसी (Varanasi) के रामनगर क्षेत्र में बुधवार को अस्पताल से अपने गांव जा रहे बाइक सवार पिता और उसके पुत्र एवं पुत्री की ट्रैक्टर की चपेट में आने से मौत हो गई। पुलिस सूत्रों ने बताया कि कोदोपुर गांव के पास यह हादसा उस समय हुआ जब डोमरी गांव निवायी अविनाश प्रसाद (65) अपने पुत्र रतनदीप (24) और पुत्री ज्योति (28) के साथ बीएचयू अस्पताल से अपने गांव लौट रहे थे कि एक ट्रैक्टर ट्राली ने उनकी मोटरसाइकिल को सामने से टक्कर मार दी। इइस हादसे में तीनो की मौके पर ही मौत हो गयी। हादसे के बाद चालक ट्रैक्टर ट्राली लेकर भाग निकला जिसकी तलाश की जा रही है।

यह भी पढ़ें:– Rewari : बेखौफ लड़ते रहे दो पक्ष, पुलिस दिखी बेबस, Video Viral

बाराबंकी में सड़क हादसे में बाइक सवार तीन लोगों की मौत | (Varanasi News)

उत्तर प्रदेश में बाराबंकी के हैदरगढ़ कोतवाली क्षेत्र में बुधवार को तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार तीन लोगों की मृत्यु हो गयी। पुलिस सूत्रों ने बताया कि लखनऊ-सुलतानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर चौबीसी गांव के पास आज सुबह यह हादसा उस समय हुआ जब सुल्तानपुर की ओर जा रहे तेज रफ्तार ट्रक ने एक बाइक में जोरदार टक्कर मारी। बाइक पर दो पुरुष व एक महिला सवार थी। ट्रक की टक्कर लगते ही तीनों उछलकर सड़क पर गिरे और ट्रक तीनों को रौंदते हुए चला गया। ट्रक से कुचल कर तीनो के शब क्षत विक्षत होकर सड़क पर फैल गये।

उन्होने बताया कि क्षेत्रीय लोगों ने ट्रक (Truck) को रोकने का प्रयास किया मगर चालक तेजी से ट्रक लेकर भाग गया। सूचना पर मौके पर पहुंची हाईवे एंबुलेंस और पुलिस ने शवों को सड़क से हटवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बाइक के नंबर के आधार पर मृतक अमेठी जिले के निवासी बताए जाते हैं जिनकी शिनाख्त के प्रयास किये जा रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here