गुरदासपुर (सच कहूँ न्यूज)। Gurdaspur News: पंजाब के गुरदासपुर में शुक्रवार को एक बार फिर तीन चार निजी स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी से हड़कंप मच गया। हाल ही में उपायुक्त कार्यालय को बम से उड़ाने की धमकी दी गयी थी, जो पुलिस जांच के बाद फर्जी साबित हुई थी। अब एक बार फिर गुरदासपुर के कलानौर रोड स्थित जीया लाल मित्तल डी.ए.वी. स्कूल, गुरदासपुर पब्लिक स्कूल तथा ट्रिनिटी पब्लिक स्कूल को ई-मेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली है। सूत्रों के अनुसार ई-मेल में लिखा गया है कि अपराह्न एक बजे तक इन तीनों स्कूलों को बम से उड़ा दिया जाएगा। Gurdaspur News
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे इलाके को घेरकर सर्च आॅपरेशन शुरू कर दिया गया है। बाद में स्कूल प्रबंधन ने भी बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए स्कूल की छुट्टी कर दी और सभी छात्रों को सुरक्षित रूप से उनके घरों में भेजा गया। बम निरोधक दस्ता और अन्य सुरक्षा एजेंसियां भी जांच में जुटी हुई हैं। पुलिस द्वारा हर पहलू से मामले की गहनता से जांच की जा रही है। फिलहाल स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में बतायी जा रही है, जबकि पुलिस धमकी भरी ई-मेल भेजने वाले की पहचान और उसके मकसद का पता लगाने में जुटी हुई है। Gurdaspur News
लोग न हों भयभीत: आदित्य
वहीं गुरदासपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आदित्य ने बताया कि ई-मेल संबंधी जांच की जा रही है तथा ई-मेल करने वाले तक पंहुचने की पुलिस कोशिश कर रही है। उन्होंने स्पष्ट किया कि लोगों की जान माल की सुरक्षा में पुलिस कोई कसर नहीं छोड़ेगी। उन्होंने कहा कि इस तरह की मेल पहले भी आती रही हैं, लेकिन हम किसी तरह का खतरा लेने को तैयार नहीं है, जिस कारण स्कूलों को खाली करवाया गया। लोगों को भयभीत होने की जरूरत नहीं है।
यह भी पढ़ें:– युवक के गले में चाईना डोर फंसने से गंभीर चोट, लगे 15 टांके, किया रेफर















