अमृतसर में 12 किलो हेरोइन के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार

Amritsar News
पंजाब पुलिस ने 12 किलोग्राम हेरोइन बरामद कर तीन तस्करों को गिरफ्तार किया।

अमृतसर (सच कहूँ न्यूज)। पंजाब पुलिस ने गुरुवार को एक खुफिया सूचना के आधार पर चलाये गये अभियान के तहत 12 किलोग्राम हेरोइन (Heroin) बरामद कर तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। पंजाब के पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने ट्वीट किया, ‘एक खुफिया-आधारित अभियान में अमृतसर पुलिस ने 12 किलोग्राम हेरोइन बरामद की है और तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है। आरोपित खेप पहुंचाने की फिराक में थे। Amritsar News

आरोपी पाकिस्तानी तस्करों के संपर्क में हैं। पुलिस ने लोपोके पुलिस थाने में नारकोटिक-ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (एनडीपीएस) अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली है। एक अन्य ट्वीट में डीजीपी ने कहा, ‘पंजाब पुलिस मुख्यमंत्री भगवंत मान के दृष्टिकोण के अनुसार हमारे राज्य को नशा मुक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि मामले में तस्करों के संबंधों की जांच की जा रही है। Amritsar News

यह भी पढ़ें:– गोपाल कांडा के घर, दफ्तर में गुरुवार सुबह 3 बजे खत्म हुई ईडी की छापेमारी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here