Sunam: शैलर की दीवार गिरने से तीन मजदूरों की मौत, दो गंभीर

Sunam News
Sunam: शैलर की दीवार गिरने से तीन मजदूरों की मौत, दो गंभीर

क्षेत्र में शोक, मृतकों के परिवारों को 50 लाख मुआवजा व सरकारी नौकरी की मांग

धर्मगढ़ (सच कहूँ/जीवन गोयल)। सुनाम के गांव कनकवाल भंगुआं में निमार्णाधीन शैलर की दीवार गिरने से तीन मजदूरों की मौत हो गई है और दो गंभीर रूप से घायल हैं। जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह निमार्णाधीन दीवार पर पानी डाला जा रहा था। इसी दौरान वहां दर्जन भर के करीब मजदूर काम कर रहे थे। सभी मजदूर गांव रतनगढ़, पटियालावाली, धर्मगढ़ व हीरों खुर्द जिला मानसा के रहने वाले थे। सुबह दस बजे अचानक ही शैलर की दीवार गिर गई और पांच मजदूर मलबे में दब गए। Sunam News

लोगों ने तुरंत मजदूरों को बाहर निकाला। इस दौरान ठेकेदार कौर सिंह का भाई जनक सिंह पुत्र नछत्तर सिंह निवासी धर्मगढ़ (35), भूपा सिंह पुत्र बिल्लू सिंह निवासी हीरों खुर्द, बिट्टू सिंह पुत्र जीती सिंह निवासी हीरों खुर्द की मौके पर ही मौत हो गई व कृष्ण सिंह पुत्र केवल सिंह निवासी रतनगढ़ पाटियांवाली की हालत नाजुक को देखते हुए पटियाला भेजा गया, जबकि जस्सी धर्मगढ़ भी सिर में र्इंटें लगने से बुरी तरह से घायल हो गया। इस दर्दनाक हादसे से क्षेत्र में शोक की लहर है। एसएचओ कर्मजीत सिंह ने कहा कि मृतक मजदूरों के परिजनों की शिकायत के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। मजदूर मुक्ति मोर्चा के नेता गोबिंद सिंह छाजली ने मृतकों के परिवारों को पचास लाख रुपये मुआवजा व सरकारी नौकरी देने की मांग की है। उन्होंने कहा कि सरकार, मजदूरों के हितों की रक्षा के लिए कानून बनाए। Sunam News

ब्यूटीशियन को अज्ञात बाइक सवारों ने मारी गोली

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here