बाइक सवार तीन युवक दुकानदारों से लूटपाट की फिराक में कर रहे थे खरीद फरोख्त….और फिर जो हुआ…

Jakhal
Jakhal बाइक सवार तीन युवक दुकानदारों से लूटपाट की फिराक में कर रहे थे खरीद फरोख्त....और फिर जो हुआ...

जाखल (तरसेम सिंह)। जाखल मंडी के चंडीगढ़ रोड पर आज दोपहर को बाइक सवार तीन युवक का कुछ दुकानदारों के पास लूटपाट की फिराक में खरीद फरोख्त करते हुए दिखे लेकिन जैसे ही दुकानदारों को इन पर शक हुआ तो उन्होंने इन्हें बाइक को पकड़ने का प्रयास किया। लेकिन दुकानदारों के साथ युवकों ने धक्का मुक्की कर दो युवक वहां से फरार होने में सफल रहे। जबकि एक युवक को दुकानदारों ने काबू कर लिया। जिसे पुलिस के हवाले कर दिया है।

घटना की शिकायत पुलिस थाना में दी गई है। दुकानदारों का कहना है कि करीब 1 साल पहले चंडीगढ़ रोड पर विभिन्न दुकानों पर हुई लूटपाट की घटनाओं में उक्त युवक शामिल थे ऐसे में उक्त घटनाओं के साथ इसका मिलान करते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की गई है। वहीं पुलिस ने भी इसकी जांच शुरू कर दी है। पुलिस थाना में दी गई शिकायत में सीमेंट व्यापारी कुशलकांत जैन ने बताया कि उसकी चंडीगढ़ रोड पर सीमेंट इत्यादि बिल्डिंग मटेरियल की दुकान एवं गोदाम है। वह दोपहर को करीब 1 दुकान पर बैठे थे तो इतनी देर में बाइक पर तीन युवक आए एक युवक बाहर बाइक पर बैठा रहा। दो अंदर आ गए जिन्होंने उनसे 500 देकर छत के लेंटर में डालने वाली टेप मांगी। जब उसने टेप देकर 160 रुपए काटकर 340 रुपए वापस दिए तो उक्त दोनों युवकों ने इसके अलावा दूसरी टैप दिए जाने की मांग कर ली। लेकिन उसने वह टेप ना होने का हवाला देकर उनके दिए रुपए वापस कर दिए।

इसके बाद वह बाइक पर सवार होकर आगे निकल गए। लेकिन उनकी इस हरकत को देखकर उन्हें शक हो गया और उसने उनका पीछा करना शुरू कर दिया और कुछ ही देर बाद उक्त तीनों युवक यहां से कुछ ही दूरी पर ओमप्रकाश, विनोद कुमार की प्लाईवुड दुकान पर खरीद फरोख्त करते हुए मिले। यहां पर दुकानदार धीरज ने बताया कि उन्होंने एक पाव फेविकोल की मांग की। जैसे ही उसने कुछ रुपए काटकर फेविकोल दिया तो उन्होंने उसे लौटाते हुए दूसरी आइटम मांगनी शुरू कर दी। लेकिन इतनी ही देर में युवकों का पीछा कर वहां पर पहुंचे कुशल कांत जैन ने उन पर शक को और पक्का होते हुए उन्हें पकड़ने का प्रयास किया। लेकिन उक्त युवकों ने उसके साथ धक्का मुक्की शुरू कर दी और इतनी ही देर में दो युवक बाहर खड़ी बाइक पर सवार होकर वहां से फरार हो गए। जबकि एक युवक को एकत्रित हुए दुकानदारों ने मौके पर पकड़ लिया है। और घटना की सूचना पुलिस को देते हुए उसे पुलिस के हवाले कर दिया।

पहले भी दिया था लूट की घटना को अंजाम

मौके पर पहुंचे दुकानदारों में अभी ट्रेडिंग कंपनी के मालिक पवन कुमार उर्फ रीटा ने बताया कि उसकी दुकान पर इसी तरह से पिछले साल 10 जुलाई को 52 हजार रुपए की नकदी गले से निकाल कर दो व्यक्ति फरार हो गए थे। उनके पास भी आज ही की तरह प्लैटिना बाइक था। पवन कुमार का कहना है कि पकड़ा गया युवक उन दोनों में से ही एक है। इसके साथ ही अंबाजी मार्बल शोरूम के मालिक अशोक बंसल का कहना है कि उसकी दुकान पर 24 अक्टूबर 2024 को इसी तरह से तीन युवक लूटपाट की घटना को अंजाम देकर फरार हो गए थे। जिनका अभी तक कुछ भी पता नहीं चला है। जबकि कुशल कांत जैन की दुकान पर भी इसी तरह से 13 जून 2023 को दो युवक 10000 रुपए की नकदी लूट कर फरार हो गए थे। जिनका भी कुछ भी पता नहीं चला है। दुकानदारों ने पुलिस प्रशासन को आशंका व्यक्त की है कि उनकी पिछली घटनाओं में भी इन्हीं युवकों का हाथ है।

वहीं घटना को लेकर जांच अधिकारी एएसआई मनीष कुमार ने कहा कि पकड़े गए युवक से पूछताछ कर रहे हैं। जिससे उसके अन्य साथियों के बारे में भी पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है। फिलहाल दुकानदारों से शिकायत ले ली गई है। जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।