रैपिड रेल में सफर के लिए मोबाइल से भी ले सकेंगे टिकट 

Rapid-Rail

गाजियाबाद स्थित दुहाई डिपो पहुंचा आधुनिक ऑटोमेटिक फेयर कलेक्शन सिस्टम, लैब में परीक्षण शुरू

गाजियाबाद (सच कहूँ /रविंद्र सिंह )। रैपिड रेल के मार्च में परिचालन की तैयारी तेज हो गई है। यात्रा के दौरान टिकट के लिए मारामारी न मचे इसके लिए आधुनिक ऑटोमेटिक फेयर कलेक्शन सिस्टम दुहाई डिपो पहुंच गया। जिसका डिपो में परीक्षण चल रहा है।रेपिड रेल में यात्रा करने के लिए मोबाइल से क्यूआर कोड की मदद से भी टिकट ले सकेंगे। रैपिड रेल का 17 किलोमीटर लंबा प्राथमिक खंड तैयार हो गया है।फ़िलहाल  इस पर रैपिड रेल का परीक्षण चल रहा है। रैपिड रेल का परिचालन मार्च के आखिरी में शुरू होगा। इसकी तैयारी की जा रही है।

इसी क्रम में प्राथमिक खंड के पांचों स्टेशन पर टिकट काउंटर तैयार कराए जा रहे हैं।राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम ( एनसीआरटीसी ) आधुनिक ऑटोमेटिक फेयर कलेक्शन (एएफसी) सिस्टम लागू कर रहा है। यह सिस्टम दुहाई डिपो पहुंच गया,जिसका लैब में परीक्षण चल रहा है। यात्री यात्रा के लिए क्यूआर कोड आधारित टिकटिंग (डिजिटल क्यूआर और पेपर क्यूआर), नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड या ओपन लूप कॉन्टैक्ट लेस कार्ड का उपयोग कर सकते हैं। रैपिड रेल में यात्रा के लिए देश के किसी भी मेट्रो, परिवहन प्राधिकरण या वित्तीय संस्थान द्वारा जारी किए किसी भी कार्ड का इस्तेमाल किया जा सकेगा। इसी को ध्यान में रखते हुए यह सिस्टम परिचालन के पहले दिन से पूरी तरह ओपन लूप होगा। यात्री किसी भी दो स्टेशन के बीच एक बार यात्रा के लिए टिकट कार्यालय की मशीन या टिकट वेंडिंग मशीन से पेपर क्यूआर टिकट खरीद सकते हैं। इसके अलावा एनसीआरटीसी मोबाइल ऐप की मदद से डिजिटल क्यूआर कोड भी जनरेट कर सकते हैं।

 टिकट के लिए लाइन में खड़े होने की जरूरत नहीं

एनसीआरटीसी का मोबाइल ऐप स्मार्ट कार्ड रिचार्ज, वॉलेट टॉप-अप और टिकट खरीदने में मदद करने के साथ यात्रियों की यात्रा और आवश्यकता के अनुसार विशेष किराया योजना का विकल्प देगा। यह डिजिटल प्लेटफॉर्म, एएफसी सिस्टम के साथ एकीकृत होगा, जिससे यात्रियों को टिकट के लिए लंबी लाइन में खड़े होने की जरूरत नहीं होगी। इस प्रणाली का उपयोग दूसरे कॉरिडोर के लिए भी किया जाएगा।

 दोनों लेवल पर एएफसी गेट होंगे

रैपिड रेल स्टेशन के कॉनकोर्स (भीड़ वाला क्षेत्र) और प्लेटफॉर्म दोनों लेवल पर एएफसी गेट होंगे। यात्री कॉनकोर्स लेवल पर बने गेट से कॉन्कोर्स लेवल के पेड एरिया और प्लेटफार्म लेवल के स्टैंडर्ड बोर्डिंग क्षेत्र तक पहुंच सकेंगे। प्रीमियम क्लास के क्षेत्र तक प्लेटफार्म-लेवल पर बने प्रीमियम लाउंज के प्रवेश द्वार पर लगे एएफसी गेट के से पहुंचा जा सकेगा।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here