आखिर कैसे शांतिपूर्ण सम्पन्न होगा चुनाव, अभी तक भी जिले में 4 हजार लोगो ने नहीं करवाए हथियार जमा

Kaithal News
Kaithal News: एसपी राजेश कालिया, हथियार फाइल फोटो

विधानसभा चुनाव नजदीक, आदेशो की हो रही अवहेलना | Kaithal News

कैथल (सच कहूं/कुलदीप नैन)। Kaithal News: विधानसभा चुनाव की वोटिंग नजदीक आती जा रही है। लेकिन अभी तक भी जिले के 4 हजार से अधिक लोगों ने अपने हथियार थानों में जमा नहीं करवाए हैं। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि यदि चुनाव में कोई दंगा हुआ तो उससे प्रशासन की मुश्किलें कितनी बढ़ सकती हैं। बार-बार एडवाइजरी जारी करने के बाद भी लोग हथियार जमा करवाने में रुचि नहीं दिखा रहे। Kaithal News

बता दे कि जिला में कुल 7123 लाइसेंसी असले है, जिनमें से 3100 असले जमा हुए है। एसपी राजेश कालिया ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जिला में कानून व्यवस्था तथा सौहार्द पूर्ण माहौल कायम रखने के लिए सभी थाना प्रबंधकों को आदेश दिए गये है कि वे अपने-अपने अधिकार क्षेत्र के लाइसेंसी असला धारकों के हथियार 12 सितंबर तक शीघ्रातिशीघ्र थाना में जमा करवाने के लिए प्रेरित करें। Kaithal News

हैरानी की बात यह है कि असला धारक प्रशासन के आदेशों को गंभीरता से नहीं ले रहे। क्योंकि 16 अगस्त को आचार सहिंता लगते ही डी.सी ने निर्देश जारी करते हुए सभी असला धारकों को दो दिन के अंदर असलहा जमा करवाने बारे बोला था, लेकिन इसके बाद आज भी 4 हजार 23 लोग अपने हथियार घरों में रखे बैठे है। जिनको संबंधित थाने व लाइसेंस सुधा दुकानों में जमा नहीं करवाया गया। जिला प्रशासन द्वारा बार-बार कहने के बाद भी आदेशों को दरकिनार किया जा रहा है।

आदेशो की अवहेलना करने वालो पर की जाएगी कार्यवाही | Kaithal News

एसपी राजेश कालिया ने जिला के सभी शस्त्र लाइसेंस धारकों से अपील की कि वे सभी जल्द से जल्द अपने शास्त्र अपने नजदीकी या संबंधित थाना में जमा करवाएं, उन्होंने कहा यदि कोई व्यक्ति अपने शास्त्रों को अन्य किसी स्वीकृति प्राप्त गन हाउस में रखता है, तो उसकी रसीद संबंधित थाना में अवश्य जमा करवाएं। उन्होंने कहा कि यदि कोई शस्त्र लाइसेंस धारक अपने शस्त्र जमा नहीं करवाएगा या आदर्श आचार संहिता के नियमों की पालना नहीं करेगा तो ऐसे व्यक्तियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

जिले में हथियारों का विवरण | Kaithal News

  • जिले में कुल लाइसेंस : 7123
  • अब तक जमा हुए लाइसेंस : 3100
  • जमा नहीं करवाए गए : 4023

यह भी पढ़ें:– Facebook: फेसबुक पर विदेशी महिला बनकर भारत घूमने के नाम पर ठगी मारने के दो आरोपी पकड़े

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here