सरकार को जांच के लिए समय दिया है, इन्साफ न मिला तो करेंगे संघर्ष

Sidhu Moose Wala Murder Case

सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने सिद्धू के प्रशंसकों को दी जानकारी

  • सोशल मीडिया पर सिद्धू के नाम पर बने जाली पेजों से जागरूक रहने की की अपील

मानसा(सच कहूँ/सुखजीत मान)। मरहूम गायक सिद्धू मूसेवाला नमित्त आज मानसा में हुई अंतिम अरदास मौके सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने उसके प्रशंसकों को बताया कि उन्हों ने सरकार को जांच के लिए समय दिया है, यदि समय पर जांच न हुई तो वह संघर्ष करेंगे। उन्होंने कहा कि सिद्धू का सोसल मीडिया पर इंस्टाग्राम पर पेज बना हुआ है परन्तु कई लोग इस बात से गुरेज नहीं कर रहे कि उसके नाम पर जाली पेज बनाकर पैसों आदि की मांग कर रहे हैं।

उन्होंने सूचित किया कि सिद्धू मूसेवाला से संबंधित कोई भी सूचना होगी तो वह खुद सांझी करेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार को जांच के लिए समय दिया हुआ है, यदि फिर भी इन्साफ न मिला तो संघर्ष किया जाएगा। उस संबंधी वह खुद आपको बताऐंगे परन्तु और आपने किसी भी सूचना को सच नहीं मानना। मूसेवाला के पिता सोशल मीडिया के उन प्लेटफार्मों से काफी निराश दिखाई दिए जो बिना किसी तथ्य से या उनकी तरफ से कही बात के बिना ही अपनी तरफ से वीडियो आदि बनाकर वायरल कर रहे हैं। उन्होंने भरे मन से सोशल मीडिया का इस्तेमाल करने वालों को ऐसा न करने के लिए कहा।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।