कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana: भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने गांव तीतरवाड़ा में पैदल तिरंगा यात्रा का आयोजन किया, जिसका शुभारंभ वरिष्ठ भाजपा नेता अनिल चौहान, वरिष्ठ भाजपा नेत्री के सुपुत्र शिवेंद्र सिंह व कण्डेला मंडलाध्यक्ष एडवोकेट नेत्रपाल चौहान ने किया। Kairana
रविवार को हर घर तिरंगा अभियान के तहत कंडेला मंडल के गांव तीतरवाड़ा में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पैदल तिरंगा यात्रा का आयोजन किया। तिरंगा यात्रा गांव के मुख्य प्रवेश द्वार से शुरू होकर सम्राट मिहिर भोज की प्रतिमा पर पहुंचकर सम्पन्न हुई। यात्रा के दौरान भारत माता की जय के नारों से आसमान गूंज उठा। इस दौरान सेवानिवृत्त सैनिकों को भी पुष्प मालाएं पहनाकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर नाथीराम चौहान, प्रमोद चौहान, संजय कश्यप, उस्मान जहानपुरा, हुकम प्रधान, नवाब मुखिया, रंजीता सैनी एडवोकेट, रफलसिंह कण्डेला, सूरज चौहान, सोनू भूरा, जगदीश चौहान आदि उपस्थित रहे। Kairana
यह भी पढ़ें:– मामौर मे मस्जिद की तामीर के लिए रखी गई बुनियाद