WEATHER: अनु सैनी। इन दिनों सोशल मीडिया पर एक देसी जुगाड़ का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक बुजुर्ग शख्स ने अपनी पुरानी लूना को गर्मी और धूप से बचाने के लिए कुछ ऐसा कर दिया है कि लोग हैरान रह गए हैं। इंस्टाग्राम पर ‘far.ziengineer’ नाम के यूजर द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो को अब तक लाखों लोग देख चुके हैं और हजारों ने इसे लाइक भी किया है। Hetwave News
Nasa News: नासा की हैरान करने वाली खोज, धरती से पांच गुना बड़ा हीरों से भरपूर ग्रह
क्या है खास इस अनोखे जुगाड़ में? Hetwave News
वीडियो में दिखाया गया है कि एक बुजुर्ग व्यक्ति ने लूना स्कूटर पर लोहे की रॉड से एक चौकोर ढांचा बनाया है। इस ढांचे पर उन्होंने एक लाल रंग की छत लगा दी है, जो बिल्कुल ई-रिक्शा की छत जैसी दिखाई देती है। इतना ही नहीं, इस फ्रेम में एक झोला भी टांगा गया है, जो इस पूरे जुगाड़ को और भी खास बना देता है। अब यह लूना एक आम टू-व्हीलर नहीं, बल्कि एक छोटी सी ‘चलती-फिरती छांव’ बन चुकी है।
लोगों ने दिए मज़ेदार रिएक्शन
वीडियो पर कमेंट्स की भरमार है। कोई चाचा की तारीफ कर रहा है तो कोई उनके अंदाज को मजाकिया अंदाज में सराह रहा है। एक यूजर ने लिखा, “टू-व्हीलर में फोर-व्हीलर का आनंद, गज़ब चाचा जी!” वहीं एक अन्य यूजर ने चुटकी लेते हुए कहा, “ताऊ जी, तूफ़ान में मत निकलना, उड़ जाओगे।” किसी ने तो इसे ‘100 तोपों की सलामी’ देने लायक इनोवेशन तक बता डाला।
View this post on Instagram
वायरल होने की वजह
इस वीडियो को वायरल बनाने में सबसे बड़ा हाथ है इसमें दिखाई गई देसी क्रिएटिविटी का। यह वीडियो सिर्फ मनोरंजन नहीं, बल्कि गांव-कस्बों में मौजूद तकनीकी समझ और जुगाड़ वाली सोच की मिसाल भी है। यही वजह है कि कुछ ही घंटों में इसे डेढ़ लाख से ज़्यादा लाइक्स मिल गए और व्यूज़ की गिनती तो लाखों में पहुंच चुकी है