मुश्किल वक्त में हार मानना छोड़ दोगे, सुनिये पूज्य गुरु जी के इंस्टाग्राम पर इलाही वचन

Saint Dr. MSG Live

सरसा (सच कहूँ डेस्क)। पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने वीरवार को इंस्टाग्राम पर वीडियो के माध्यम से आमजन व युवा पीढ़ी को संदेश दिया। पूज्य गुरु जी ने फरमाया कि कई बार क्या होता है, कि घर में कोई परेशानी आ जाती है या बिजनेस में कोई घाटा हो जाता है या संबंध बिगड़ जाते हैं तो आप लोग सोचने लगते है कि घर छोड़कर चला जाऊँ, छोड़ना बड़ा आसान हैं, घर बनाने में पसीने आ जाते हैं, संबंध बिगाड़ना बड़ा आसान है, बनाने में बहुत समय लगता है, कभी इस तरफ ध्यान दिया करो, अपने आप के बारे में सोचें, खुद के बारे में सोचें और ये सोचें कि आप जो कदम उठाने जा रहे है वो कितना गलत है, आप सोचते हैं कि मैं छोड़कर चला जाऊंगा सब कुछ ठीक हो जाएगा, आप बर्बाद हो रहे हैं, नहीं सारा परिवार बर्बाद हो रहा है, आप सोचते हैं संबंध तोड़ दे तो कुछ हो जाएगा, क्या हो जाएगा, आप जैसे है वैसे रहेंगे, हो सकता है उससे भी बुरा आपको मिल जाए।

इसलिए आप ये सोचना छोड़ दे, कि भई संबंध खराब हो गया या घर में कुछ परेशानी आ गई तो मैंने सुसाइड कर लेना है या घर बार छोड़ देना है, आत्मघाती महापापी, हर धर्म में ये लिखा हुआ है बल्कि अपनी आत्मा को बल दो, राम के नाम से, ओम, हरि, ईश्वर, मालिक, परमात्मा के नाम से, इतना मजबूत कर लो आत्मबल को, इतनी आत्मा को मजबूत कर लो, कि आप इन चीजों से दूर हो जाएं और यकीन मानिये इससे आपको एक संतुष्टि भी मिलेगी। आत्मबल ऐसी चीज है, जो आपको हर गम दु:ख, दर्द, चिंता में रास्ता दिखा सकता है, जरा आत्मबल बढ़ा कर तो देखिए।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।