Silver Price Today: आज तो चाँदी ही चाँदी! कीमतें पहुंची रिकॉर्ड ऊंचाई पर

Silver Price Today

MCX Silver Price Today: नई दिल्ली। बुधवार, 17 दिसंबर को चांदी के दामों ने नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर चांदी में चार प्रतिशत से अधिक की तेज़ी दर्ज की गई और कीमतें अब तक के सर्वोच्च स्तर पर पहुंच गईं। अंतरराष्ट्रीय बाज़ारों में जारी मज़बूत तेजी का असर घरेलू बाजार पर भी साफ़ दिखाई दिया। कमजोर अमेरिकी श्रम बाज़ार के आंकड़ों के बाद फेडरल रिज़र्व द्वारा ब्याज दरों में कटौती की संभावनाएं फिर से प्रबल हुई हैं, जिससे डॉलर पर दबाव पड़ा और कीमती धातुओं की मांग बढ़ गई। Silver Price Today

सुबह लगभग 9:20 बजे MCX पर चांदी 3.38 प्रतिशत उछलकर 2,04,445 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। इसके विपरीत फरवरी डिलीवरी वाला MCX सोना 0.21 प्रतिशत की मामूली गिरावट के साथ 1,34,129 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार करता दिखा, जिससे दोनों धातुओं के रुझान में अंतर स्पष्ट हुआ।

वैश्विक स्तर पर भी चांदी ने नया इतिहास रचा। स्पॉट चांदी 2.8 प्रतिशत की बढ़त के साथ 65.63 डॉलर प्रति औंस तक पहुंच गई और पहली बार 65 डॉलर का स्तर पार किया। कमजोर डॉलर के सहारे स्पॉट सोना भी 0230 GMT तक 0.4 प्रतिशत बढ़कर 4,321.56 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया।

इस तेज़ी के पीछे अमेरिका से आए ताज़ा आंकड़े अहम कारण बने

इस तेज़ी के पीछे अमेरिका से आए ताज़ा आंकड़े अहम कारण बने। नवंबर में बेरोज़गारी दर बढ़कर 4.6 प्रतिशत हो जाने से यह संकेत मिला कि अर्थव्यवस्था में नरमी है, जिससे मौद्रिक नीति में और ढील की उम्मीदें मजबूत हुई हैं। पिछले सप्ताह फेडरल रिज़र्व द्वारा ब्याज दरों में कटौती और नरम रुख के साथ यह स्थिति बिना ब्याज देने वाली संपत्तियों की ओर निवेशकों का झुकाव बढ़ा रही है। Silver Price Today

भू-राजनीतिक घटनाक्रमों ने भी बाजार को सहारा दिया। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने वेनेजुएला से जुड़े प्रतिबंधित तेल टैंकरों की आवाजाही रोकने का निर्देश दिया, जिससे क्षेत्र में तनाव बढ़ गया। इस अनिश्चितता ने सुरक्षित निवेश विकल्पों की मांग को बढ़ाया और चांदी की कीमतों में तेजी और तेज़ हो गई।

सिंगापुर स्थित एक मुद्रा कारोबारी के अनुसार, बेरोज़गारी से जुड़े आंकड़ों ने कीमती धातुओं को मजबूती दी है और डॉलर को कमजोर किया है। निवेशक अब जोखिम से बचाव के लिए बेहतर रिटर्न देने वाली वैकल्पिक परिसंपत्तियों की ओर रुख कर रहे हैं। डॉलर इंडेक्स भी लगभग दो महीने के निचले स्तर के आसपास बना रहा, जिससे डॉलर में मूल्यांकित बुलियन विदेशी निवेशकों के लिए अधिक आकर्षक हो गई।

क्या इस समय चांदी में निवेश करना उचित है? | Silver Price Today

चांदी में आई इस तेज़ रैली के बाद निवेशकों के मन में यह सवाल उठ रहा है कि क्या मौजूदा स्तरों पर खरीदारी सही रहेगी। विशेषज्ञों के विचार इस विषय पर अलग-अलग हैं, हालांकि अधिकांश का मानना है कि चांदी की दोहरी प्रकृति—कीमती धातु और औद्योगिक कच्चा माल—इसे मौजूदा वैश्विक आर्थिक परिदृश्य में विशेष महत्व देती है।

पीएल वेल्थ के प्रोडक्ट और फैमिली ऑफिस प्रमुख राजकुमार सुब्रमण्यम का कहना है कि चांदी अब भारतीय निवेशकों के लिए एक रणनीतिक विविधीकरण विकल्प के रूप में उभर रही है। उनके अनुसार, सोने की तुलना में इसमें अधिक उतार-चढ़ाव है, लेकिन औद्योगिक मांग और खुदरा निवेशकों की बढ़ती भागीदारी के कारण तेजी के दौर में यह बेहतर लाभ दे सकती है। उन्होंने बताया कि भारत में सोलर मैन्युफैक्चरिंग, इलेक्ट्रिक वाहन, इलेक्ट्रॉनिक्स और डिजिटल ढांचे के विस्तार से चांदी की मांग तेज़ी से बढ़ रही है।

वहीं, SAMCO सिक्योरिटीज के रिसर्च प्रमुख अपूर्व शेठ ने अपेक्षाकृत सतर्क रुख अपनाया है। उनका मानना है कि चांदी की हालिया तेजी अब कुछ समय के लिए थम सकती है। उनके अनुसार, बढ़ती बॉन्ड यील्ड और महंगाई की आशंकाओं को देखते हुए मध्यम अवधि में सोना चांदी से बेहतर प्रदर्शन कर सकता है, इसलिए निवेशकों को इस स्तर पर सोने को प्राथमिकता देनी चाहिए। Silver Price Today