टोहाना ट्रेन कांड : आरोपी ने पकड़े जाने के डर से महिला को दिया था धक्का

Superfast Train sachkahoon

रेलवे पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने किया खुलासा

सुरक्षा को लेकर दिल्ली में अधिकारियों और आरपीएफ की होगी बैठक

टोहाना (सुरेद्र समैण)। Tohana train case में मंदीप कौर को धक्का देने वाले आरोपित संदीप निवासी कालवन ने पकड़े जाने के डर से मंदीप कौर को चलती ट्रेन से धक्का दे दिया था। ये बात खुद आरोपित संदीप कालवन ने रेलवे पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ में कबूल की है। (Tohana train case) रेलवे पुलिस के डीएसपी गुरदयाल सिंह ने इसकी पुष्टि की है। रेलवे पुलिस ने इस मामले में मृतका के 9 साल के बेटे और घटना के इकलौते चश्मदीद गवाह इकनूर से भी बात की है और सारे मामले की जानकारी ली है।

पुलिस जांच में ये भी सामने आया है कि धक्का दिए जाने के बाद वो खिड़की से लटक गई थी,  लेकिन इस बीच टैÑक पर एक खंबे से उसका सिर  टकराया और वो नीचे गिर गई।  डीएसपी गुरदयाल ने बताया है कि वारदात की रात को भी वो अचानक ही ट्रेन में चढ़ गया था।

उसके पास तो ट्रेन की टिकट ही नहीं थी। ऐसे में वो टोहाना तक घूमने के लिए ट्रेन में चढ़ा था और टेÑन में छोटे बच्चे के साथ एक महिला को देखकर उसने मृतका मंदीप कौर से छेड़छाड़ शुरू कर दी।  डीएसपी गुरदयाल ने बताया कि जब महिला ने उसका विरोध किया  तो वो डर गया कि कहीं टोहाना स्टेशन पर वो शोर मचाकर उसे पकड़वा ना दे।  जिसके चलते उसने महिला को चलती ट्रेन से धक्का दे दिया।

आरोपी संदीप जींद का रहने वाला |Tohana 

शुरूआती पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी संदीप जींद के गांव कालवन का रहने वाला है और शादीशुदा है, लेकिन इसकी उसकी पत्नी की दो-ढाई साल पहले मौत हो गई थी। पुलिस जांच के दौरान ये भी खुलासा हुआ है कि आरोपित संदीप नियमित रूप से शराब का आदि है और कई बार ट्रेन से कालवन से टोहाना आता जाता रहता था।

‘‘टोहाना ट्रेन कांड में रेलवे पुलिस पूरी गंभीरता से काम कर रही है। रेलवे सुरक्षा को लेकर भी आरपीएफ के उच्चाधिकारी पूरी तरह गंभीर है। इस संदर्भ में एक बैठक प्रस्तावित है जिसमें आरपीएफ के उच्चाधिकारी शामिल होंगे और रेलवे स्टेशनों की सुरक्षा को लेकर गंभीर मंथन किया जाएगा।
गुरदयाल सिंह, डीएसपी, रेलवे पुलिस

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।