यूक्रेन से सकुशल लौटी टोहाना की बेटी

Ukraine sachkahoon

बोली, पूज्य गुरु जी की प्रेरणा से हिम्मत बनाए रखी

टोहाना (सुरेन्द्र समैण)। इन दिनों वे सभी अभिभावक परेशान दिखाई दे रहे हैं जिनके बच्चे यूक्रेन (Ukraine) में है। हालांकि कई बच्चे वापस सकुशल अपने देश लौट चुके हैं लेकिन अब भी कई बच्चे यूक्रेन में है। सरकार ने कहा है कि वह सभी को सुरक्षित वापस लाएंगे व घबराने की कोई बात नहीं है। इसी के चलते टोहाना उपमंडल के गांव जमालपुर से यूक्रेन में एमबीबीएस की पढ़ाई करने गई सिमरन वापस सकुशल लौट आई है।

सिमरन के सकुशल वापस लौटने पर पूरे परिवारजनों ने खुशी जताते हुए मिठाई भी बांटी लेकिन दूसरे बच्चों के भी जल्द वापस आने के लिए भी प्रार्थना की। वही जब सच कहूँ सवांददाता ने उनके घर जाकर बातचीत की तो यूक्रेन (Ukraine) से लौटी सिमरन इंसा पुत्री प्रकाश सैनी ने बताया कि एक बार तो उन्हें बहुत ज्यादा डर लगा था लेकिन पूज्य गुरु जी के वचन सुने हुए थे कि हमें हर परिस्थिति में धैर्य रखना चाहिए व घबराना नहीं चाहिए। उन्ही वचनों को याद करते हुए मैंने सिमरन किया व बिल्कुल भी नहीं घबराई।

सिमरन ने बताया कि पूज्य गुरु जी के वचनों का ही कमाल था कि मैं बिल्कुल भी नहीं घबराई और वापस आने की लिस्ट में सबसे पहला नाम मेरा था। सिमरन ने बताया कि मैंने मेरे साथ रहे अन्य बच्चों को भी कहा कि वे बिल्कुल भी ना घबराए और धैर्य बनाए रखें क्योंकि ऐसे समय में धैर्य सबसे जरूरी है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।