Mandi: मूसलधार बारिश से मंडी में तबाही का मंजर, बहुत सी गाड़ियां पानी में बही

Mandi News

मंडी। हिमाचल प्रदेश के मंडी ज़िले में सोमवार रात हुई मूसलधार बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया। धर्मपुर बाज़ार और आसपास के क्षेत्रों में पानी भर जाने से भारी नुकसान की सूचना है। कई स्थानों पर घरों और दुकानों में पानी घुस गया, जबकि खड्ड के किनारे खड़ी गाड़ियाँ बह गईं। Mandi News

तेज़ बारिश के कारण सोन खड्ड का जलस्तर अचानक बढ़ गया। इससे धर्मपुर स्थित एचआरटीसी बस स्टैंड में खड़ी निगम की कई बसें पानी में डूब गईं और कुछ बसें तेज बहाव में बह गईं। लोगों ने किसी तरह सुरक्षित स्थानों की ओर भागकर अपनी जान बचाई।

पुलिस और बचाव दलों ने देर रात से ही मोर्चा संभाल लिया था। डीएसपी धर्मपुर संजीव सूद ने बताया कि टीमों ने लगातार लोगों को सुरक्षित निकालने का कार्य किया। कई परिवारों को घर की ऊपरी मंजिल पर शरण लेनी पड़ी। एक छात्रावास में रह रहे 150 बच्चों को भी एहतियातन ऊपरी मंजिलों पर शिफ्ट किया गया।

नुकसान और हालात | Mandi News

बारिश के चलते कई वाहन पानी में बह गए हैं तथा घरों-दुकानों में मलबा भर गया है। हालांकि, अब तक किसी तरह की जनहानि की पुष्टि नहीं हुई है। एक व्यक्ति के लापता होने की सूचना मिली है, जिसकी पुष्टि प्रशासन कर रहा है। फिलहाल सोन खड्ड का जलस्तर धीरे-धीरे सामान्य हो रहा है। भारी बारिश की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन ने आपदा प्रबंधन और अन्य विभागों को सक्रिय कर दिया। बचाव दल लगातार प्रभावित क्षेत्रों में डटे हुए हैं और स्थानीय लोगों से घरों के भीतर सुरक्षित रहने की अपील की गई है। प्रशासन का कहना है कि स्थिति धीरे-धीरे काबू में आ रही है, लेकिन लोगों को सतर्क रहना आवश्यक है। Mandi News

Dehradun cloudburst: देहरादून में जल का जलजला, भारी तबाही, मचा कोहराम