Maharashtra Weather: नई दिल्ली। महाराष्ट्र के अहिल्यानगर जिले (पूर्व में अहमदनगर के नाम से प्रसिद्ध) के खड़की गांव में लगातार हो रही मूसलधार वर्षा के कारण गंभीर जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई है। गांव के कई हिस्सों में पानी कमर तक भर चुका है, जिससे अनेक परिवार अपने ही घरों में फंस गए हैं। तेज़ बारिश और पानी के भराव के चलते गांव का बाहरी संपर्क पूरी तरह टूट गया है। ऐसी विकट परिस्थिति में फंसे हुए ग्रामीणों को सुरक्षित निकालने और आवश्यक राहत पहुँचाने के लिए भारतीय सेना की सहायता ली जा रही है। खड़की गांव, सेना के ‘आर्मर्ड कॉर्प्स सेंटर एंड स्कूल’ से लगभग 20 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। Maharashtra Rainfall
स्थिति की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए अहिल्यानगर के जिलाधिकारी द्वारा सेना से त्वरित सहायता का अनुरोध किया गया। अनुरोध मिलते ही सेना ने तत्परता दिखाते हुए एक विशेष राहत दल गांव के लिए रवाना किया। इस दल में एक चिकित्सा इकाई तथा एक इंजीनियरिंग टुकड़ी सम्मिलित है, जिनका उद्देश्य गांव में फंसे नागरिकों का सुरक्षित बचाव करना और उन्हें यथासंभव राहत प्रदान करना है।
सैनिकों ने जलमग्न इलाकों से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुँचाना प्रारंभ कर दिया है
सेना की यह टीम सायं लगभग साढ़े पाँच बजे स्थल पर पहुँची और स्थानीय प्रशासन के अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित किया। तत्पश्चात दल ने खड़की गांव में प्रवेश कर राहत और बचाव कार्य आरंभ किया। सैनिकों ने जलमग्न इलाकों से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुँचाना प्रारंभ कर दिया है।
चिकित्सा दल द्वारा बीमार, घायल एवं निर्बल व्यक्तियों को प्राथमिक उपचार प्रदान किया जा रहा है। साथ ही, गांव में खाद्य सामग्री, पेयजल और आवश्यक औषधियों का वितरण भी किया जा रहा है। सेना ने अपने बयान में कहा है कि संकट की प्रत्येक घड़ी में वह राष्ट्र के नागरिकों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी रही है, और इस बार भी अपनी सेवा भावना और तत्परता का परिचय दे रही है। यह राहत अभियान स्थानीय प्रशासन के सहयोग से तब तक जारी रहेगा, जब तक स्थिति पूर्णतः सामान्य नहीं हो जाती। Maharashtra Rainfall
Noida Lekhpal suspended: ड्यूटी से लगातार गैरहाजिर रहने वाले लेखपाल पर गिरी गाज!