पहले सरकारी धन से संस्कृति के नाम पर होता था हीरो हीरोइनें का डांस – जयवीर सिंह

Firozabad News
Firozabad News: पहले सरकारी धन से संस्कृति के नाम पर होता था हीरो हीरोइनें का डांस - जयवीर सिंह

पर्यटन मंत्री ने किया 1.23 करोड़ से हुए मंदिर में कार्यों का लोकार्पण

  • महाकुंभ में 45 दिन में करीब 66 करोड लोगों ने डुबकी लगाने का काम किया

फिरोजाबाद (सच कहूँ/विकास पालीवाल)। Firozabad News: ग्राम डंडियामई स्थित श्री कृष्णमुरारी मंदिर में एक करोड़ 23 लाख रुपए से विकास एवं संदर्यीकरण के कराए गए कार्य का लोकार्पण समारोह किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि प्रदेश सरकार के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह रहे। अध्यक्षता दीनानाथ यादव ने की। संचालन मुकेश मणिकांचन द्वारा किया गया। इस मौके पर पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि आजादी के बाद भी धर्मनिरपेक्षता के नाम पर तमाम सरकारे आती रही, लेकिन धर्मनिरपेक्षता के नाम पर हिंदुओं को कमजोर करने का काम हुआ।

कहीं ना कहीं हम लोगों को सनातन से दूर करने का काम केवल वोट की खातिर होता रहा था। उन्होंने कहा कि आज सनातन, संस्कृति को बचाने का काम चल रहा है, मान सम्मान तथा खोई हुई विरासत को बचाने का काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सालोंसाल से बहुप्रतीक्षित अयोध्या का मंदिर बन चुका है। आज हम लोग सौभाग्यशाली हैं कि हमारे जीवनकाल में अयोध्या में भगवान श्रीराम की पावन धरती पर विशाल मंदिर बनकर तैयार हो चुका है । उन्होंने कहा कि हम लोगों के जीवनकाल में 144 साल बाद महाकुंभ आया । इस दौरान महाकुंभ में 45 दिन में करीब 66 करोड लोगों ने डुबकी लगाने का काम किया। Firozabad News

पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि पहले कभी मंदिरों का जीर्णोद्धार का कार्य नहीं होता था, बस एक काम होता था कि कब्रिस्तान के बाउंड्री होती थी। उन्होंने कहा कि संस्कृति के नाम पर पहले बंबइया खंबइया, हीरो हीरोइने सैफई में संस्कृति विभाग के सरकारी पैसे से डांस करती थी, लेकिन आज परिवर्तन दिख रहा है। इस अवसर पर बीजेपी जिला महामंत्री सीए अवधेश पाठक, जिला पर्यटन अधिकारी विशाल श्रीवास्तव, परियोजना प्रबंधक यूपीपीसीएल संदीप चौधरी, गजेन्द्र सिंह, राकेश कुमार, मंदिर प्रबन्ध कमेटी के प्रबन्धक राममोहन शर्मा, आलोक भाटी, अतुल शर्मा रिंकू, मयंक तिवारी, राजवीर सिंह बघेल, गोंविद सिंह, पूर्व प्रधान रामनरेश बघेल आदि लोग उपस्थित रहे। Firozabad News

यह भी पढ़ें:– आग लगने से बेटी की शादी का सारा सामान जलकर खाक