राहगीर पर चढ़ाया ट्रैक्टर, गंभीर घायल

Phillaur News
Crime News

हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। पीलीबंगा थाना क्षेत्र में पैदल जा रहा एक व्यक्ति पीछे से आया ट्रैक्टर ऊपर चढ़ने से गंभीर रूप से घायल हो गया। इस संबंध में घायल व्यक्ति के पिता ने पीलीबंगा पुलिस थाना में ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। पुलिस के अनुसार प्रकाश ओड (70) पुत्र दीवानचन्द निवासी वार्ड 2, गांव लखूवाली पीएस पीलीबंगा ने लिखित रिपोर्ट पेश करते हुए बताया कि 22 नवम्बर की शाम करीब 6.30 बजे उसका पुत्र सुभाष रमाणों की ढाणी के पास मजदूरी कर गणेश विहार कॉलोनी की ओर जाने वाली सड़क से पैदल अपने घर जा रहा था।

सुभाष जब गणेश विहार कॉलोनी से करीब 500 मीटर पीछे पहुंचा तो पीछे से एक अज्ञात व्यक्ति अपने ट्रैक्टर को तेज गति व लापरवाही से चलाकर व ट्रैक्टर पर लगे स्पीकर (डेक) में तेज गाने बजाता हुआ आया। ट्रैक्टर के पीछे हल जुड़ा हुआ था। ट्रैक्टर चालक ने पैदल व सड़क से नीचे अपनी सही दिशा में चल रहे उसके पुत्र सुभाष के ऊपर ट्रैक्टर चढ़ा दिया। इससे ट्रैक्टर का अगला व पिछला दोनों टायर उसके पुत्र सुभाष के ऊपर से निकल गए। सुभाष ट्रैक्टर के पीछे जुड़े हल में फंस गया। आगे गड्ढा आने पर सुभाष हल से निकलकर सड़क के पास बने कच्चे खाला में जा गिरा। तभी पीछे से मजदूरी कर आ रहे अजय पुत्र रामकिशन व अन्य राहगीरों ने सुभाष को पीलीबंगा के राजकीय चिकित्सालय पहुंचाया व उसे सूचना दी। उसके पुत्र सुभाष को श्रीगंगानगर रेफर कर दिया। मुकदमे की जांच एएसआई देवीलाल कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें:– पोलिंग बूथ पर पुलिस की मौजूदगी में हत्या का प्रयास

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here