US Japan Trade Agreement 2025: अमेरिका-जापान के बीच हुई ट्रेड डील, अमेरिका ने टैरिफ को लेकर की ये बड़ी घोषणा

US Japan Trade Deal
Donald Trump

US Japan Trade Agreement 2025: वाशिंगटन। वैश्विक स्तर पर आर्थिक प्रभाव रखने वाले दो प्रमुख देशों—अमेरिका और जापान—के बीच एक महत्वपूर्ण व्यापार समझौता संपन्न हुआ है। इस समझौते के अंतर्गत अमेरिका ने जापान से आने वाले उत्पादों पर 15 प्रतिशत का पारस्परिक शुल्क (रेसिप्रोकल टैरिफ) लगाने का निर्णय लिया है। US Japan Trade Deal

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस समझौते की जानकारी सोशल मीडिया मंच ट्रुथ सोशल पर साझा करते हुए बताया कि यह टैरिफ पहले लगाए गए शुल्क की तुलना में 10 प्रतिशत कम होगा। ट्रंप ने इस कदम को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि जापान अब कारों, ट्रकों, चावल, कृषि उत्पादों और अन्य क्षेत्रों में व्यापार के लिए अपने बाजार को अधिक खुलेपन के साथ अमेरिका के लिए उपलब्ध कराएगा।

राष्ट्रपति ट्रंप ने स्पष्ट किया कि यह टैरिफ प्रणाली 1 अगस्त से प्रभावी होगी। उन्होंने यह भी बताया कि अन्य देशों, विशेष रूप से दक्षिण कोरिया, के साथ भी व्यापार समझौतों की बातचीत चल रही है ताकि वे अधिक पारस्परिक शुल्कों से बच सकें या उन्हें कम किया जा सके। US Japan Trade Deal

जापानी प्रधानमंत्री शिगेरु इशिबा को भेजे एक पत्र में यह संकेत दिया था

इस महीने की शुरुआत में, ट्रंप ने जापानी प्रधानमंत्री शिगेरु इशिबा को भेजे एक पत्र में यह संकेत दिया था कि अमेरिका जापान पर 25 प्रतिशत तक का टैरिफ लागू कर सकता है, जो उनके पहले प्रस्तावित शुल्क से एक प्रतिशत अधिक था। हालांकि, अब 15 प्रतिशत पर सहमति बन गई है, जो व्यापारिक दृष्टिकोण से दोनों देशों के लिए लाभकारी मानी जा रही है।

ट्रंप ने जापान के साथ हुए इस समझौते को “अब तक का सबसे बड़ा व्यापार समझौता” करार दिया और यह भी दावा किया कि जापान ने अमेरिका में 550 अरब डॉलर का निवेश करने का वादा किया है। उन्होंने यह भी कहा कि इस निवेश का 90 प्रतिशत लाभ जापान को मिलेगा, हालांकि उन्होंने इस निवेश योजना के विवरण साझा नहीं किए।

राष्ट्रपति ट्रंप के अनुसार, इस समझौते से अमेरिका में “लाखों नई नौकरियां” पैदा होंगी और यह आर्थिक दृष्टि से देश के लिए एक ऐतिहासिक मोड़ साबित होगा। इसके अलावा, उन्होंने फिलीपींस के साथ हुए एक अन्य समझौते का भी उल्लेख किया, जिसके अनुसार दक्षिण-पूर्व एशियाई देश अब 19 प्रतिशत टैरिफ अदा करेगा, जो कि पहले की अपेक्षा एक प्रतिशत कम है। US Japan Trade Deal